Mangal Gochar In Scorpio 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार मंगल ग्रह अक्टूबर में अपनी स्वराशि वृश्चिक में गोचर करने जा रहे हैं. जिससे कुछ राशि के जातकों को प्रापर्टी से लेकर वाहन का सुख प्राप्त हो पाएगा. आइए जानें वो लकी राशियां कौन सी हैं.
मंगल ग्रह अभी कन्या राशि में संचरण कर रहे हैं और सितंबर में तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इसी क्रम में अक्टूबर महीने में मंगल का गोचर अपनी ही वृश्चिक राशि में होगा.
मंगल ग्रह का अपनी ही वृश्चिक राशि में प्रवेश करना कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ करा सकता है. इन राशि के जातकों को प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है. आइए जानें ये लकी राशियां कौन सी हैं.
मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि प्रवेश करना सिंह राशि के जातकों के लिए सकारात्मक सिद्ध हो सकता है. प्रापर्टी और धन में वृद्धि के रास्ते खुल सकते हैं. जातकों के भौतिक सुख बढ़ सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों के आय में वृद्धि हो सकती है. प्रमोशन होने के योग भी बन सकते हैं. बिजनेस में नए पार्टनर्स लाभ का कारक बन सकते हैं. माता के साथ का जुड़ाव बढ़ेगा.
तुला राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर करना शुभ सिद्ध हो सकता है. अचानक धन में वृद्धि के रास्ते खुल सकते हैं. जातकों की वाणी से लोग सकारात्मक रूप से प्रभावित होंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे. पार्टनरशिप के किए काम के शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. छात्र पढ़ाई में सफलता पा सकेंगे. नया कौशल सीखने के लिए समय अच्छा होगा.
कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह का स्वराशि में गोचर करना अति शुभ होने वाला है. करियर और कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. बेरोजगार जातक नौकरी की तलाश में सफलता पाएंगे. लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन यात्राएं सफल और लाभकारी हो सकती है. पिता या गुरु से मदद मिल सकती है. व्यापारियों को बड़ा धनलाभ हो सकता है.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़