जल्द पलटेगी इन 4 राशि वालों की तकदीर, सूर्य-गोचर से जॉब-बिजनेस में लहराएंगे परचम
Advertisement
trendingNow12706440

जल्द पलटेगी इन 4 राशि वालों की तकदीर, सूर्य-गोचर से जॉब-बिजनेस में लहराएंगे परचम

Surya Gochar 2025 Rashifal: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य देव जल्द अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. सूर्य का यह गोचर 4 राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी कहा जा रहा है. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशि वालों की किस्मत पलटने वाली है.

 

जल्द पलटेगी इन 4 राशि वालों की तकदीर, सूर्य-गोचर से जॉब-बिजनेस में लहराएंगे परचम

Surya Gochar 2025 Rashifal: अप्रैल 2025 ज्योतिषीय दृष्टिकोण से एक अत्यंत महत्वपूर्ण महीना है. इस महीने सूर्य, शनि, मंगल और बुध जैसे प्रमुख ग्रह अपनी चाल बदलने वाले हैं, जिससे सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. विशेष रूप से ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन सभी राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य देव 14 अप्रैल को सूर्य करेंगे मेष राशि में प्रवेश करेंगे. वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा और सिंह राशि का स्वामी माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि जो जातक श्रद्धा और भक्ति से सूर्य की उपासना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 14 अप्रैल को सूर्य का मेष राशि में गोचर न केवल खरमास की समाप्ति का संकेत होगा, बल्कि कई मांगलिक कार्यों की शुरुआत का भी शुभ समय लेकर आएगा. सूर्य का यह गोचर कई राशियों के लिए शुभ समाचार लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं उन 4 राशियों के बारे में.

मेष राशि

सूर्य का प्रवेश सीधे आपकी राशि में हो रहा है, जो आपको नई ऊर्जा और आत्मविश्वास से भर देगा. पुरानी बीमारियों से राहत मिल सकती है. इसके साथ ही व्यक्तित्व में निखार आएगा. इस दौरान सूर्य देव की कृपा से कार्यों में सफलता मिलेगी. व्यापार करने वालों को इस दौरान जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा. नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन तय माना जा रहा है. कारोबार में आर्थिक संवृद्धि के संकेत हैं. सूर्य देव की कृपा से नई नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है.

मिथुन राशि

सूर्य की चाल आपके करियर और निजी जीवन को गति देगी. इस दौरान सूर्य देव की कृपा से नौकरी में पदोन्नति के योग बनेगा. इस दौरान नौकरीपेशा जातकों की सैलरी बढ़ सकती है. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के संकेत हैं. इसके अलावा इस दौरान अविवाहितों के लिए विवाह प्रस्ताव के योग बनेंगे. कारोबारियों को इस दौरान अतिरिक्त मुनाफा प्राप्त होगा. परिवार में खुशहाली रहेगी. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. मानसिक परेशानी खत्म होगी. 

कर्क राशि

सूर्य का यह राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है. सूर्य-गोचर के परिणामस्वरूप इस राशि के जातकों को सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेंगी. धार्मिक या मांगलिक कार्यों में भागीदारी रहेगी. विदेश यात्रा का योग बनेंगे. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरी में प्रमोशन की संभावना है. धन और ऐश्वर्य में वृद्धि होगी. माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आकस्मिक धन लाभ की संभावना. 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर संपत्ति और मानसिक स्थिरता से जुड़ी खुशखबरी ला सकता है. सूर्य के इस गोचर से एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी. इसके अलावा इस दौरान भूमि, वाहन या आभूषण की खरीदने का योग बनेगा. पैतृक संपत्ति के विवाद का समाधान निकलेगा. व्यापार करने वालों को इस दौरान आमदनी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. धन कमाने के भरपूर अवसर प्राप्त होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

About the Author
author img
दीपेश ठाकुर

दीपेश ठाकुर, पिछले 10 वर्षों से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं. श्रीठाकुर के पास प्रिंट और डिडिटल मीडिया में अच्छा अनुभव है. इस वक्त Zee News वरीय उप-संपादक के तौर पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;