नौकरी में तरक्की पाने के लिए धारण करें इनमें से कोई 1 रत्न, होगी दिन-रात तरक्की
Advertisement
trendingNow12842646

नौकरी में तरक्की पाने के लिए धारण करें इनमें से कोई 1 रत्न, होगी दिन-रात तरक्की

Gemstone for Job: कई बार लाख कोशिशों के बावजूद भी मनचाही नौकरी नहीं मिलती या उसके लिए दिन-रात एक करना पड़ता है. कई बार तो अच्छी नौकरी लगने के बाद भी उसमें स्थिरता नहीं रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि नौकरी में तरक्की पाने के लिए कौन सा रत्न पहनना चाहिए.

 

नौकरी में तरक्की पाने के लिए धारण करें इनमें से कोई 1 रत्न, होगी दिन-रात तरक्की

Lucky Gemstone for Job: रत्न शास्त्र के अनुसार, कुछ खास रत्नों को धारण करने से न केवल जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है, बल्कि ग्रहों की स्थिति भी बेहतर होती है. विशेष रूप से करियर और बिजनेस के क्षेत्र में तरक्की पाने के लिए कुछ रत्नों को अत्यंत शुभ माना गया है. हालांकि, किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषाचार्य या एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिए, ताकि उसका पूरा लाभ मिल सके. आइए जानते हैं कि नौकरी और व्यापार में सफलता के लिए किन रत्नों को धारण करना लाभकारी माना गया है.

टाइगर स्टोन (Tiger Stone)

रत्न शास्त्र के अनुसार, टाइगर रत्न पीले और काले रंग की धारियों में होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह रत्न करियर और शिक्षा में अपार सफलता दिलाता है. यह रत्न आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति बढ़ाता है. खासकर छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह रत्न बेहद फायदेमंद होता है. कठिन परिस्थितियों में धैर्य और निर्णय शक्ति को मजबूत करता है.

ग्रीन जेड (Green Jade)

ग्रीन जेड रत्न देखने में गहरा हरा होता है. यह रत्न गुड लक, मान-सम्मान और मानसिक स्पष्टता देता है. इसके अलावा यह रत्न सौभाग्य बढ़ाता है और समाज में प्रतिष्ठा दिलाता है. दिमाग की एकाग्रता बढ़ाकर प्रोफेशनल जीवन में बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है. करियर में स्थिरता और सम्मान के लिए यह रत्न बहुत उपयोगी है.

नीलम (Blue Sapphire)

शनि का रत्न नीलम देखने में नीला होता है. यह रत्न शनि ग्रह का प्रतिनिधि माना जाता है और अत्यंत प्रभावशाली होता है. यदि यह व्यक्ति की कुंडली से मेल खा जाए तो अचानक लाभ, तरक्की और संकटों से मुक्ति दिला सकता है. लेकिन यदि अनुकूल न हो तो नुकसानदायक भी हो सकता है, इसलिए इसे धारण करने से पहले जांच अवश्य कराएं.

पन्ना (Emerald)

बुध ग्रह का रत्न पन्ना देखने में हरा होता है. यह रत्न बुध ग्रह को मजबूत करता है, जो बुद्धि, वाणी और व्यापार का प्रतीक है. पन्ना धारण करने से संवाद क्षमता, व्यापारिक बुद्धि और विश्लेषणात्मक सोच बेहतर होती है. ध्यान रहे कि इस रत्न को पुखराज, मूंगा और मोती के साथ पहनना उचित नहीं माना जाता. इसे धारण करने के लिए सबसे शुभ दिन बुधवार बताया गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news

;