Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन अति शुभ माना गया है. यह दिन हनुमान को समर्पित है. ऐसे में इस दिन हनुमान जी की आराधवा कर जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है और कई मनोकामनाओं की पूर्ति की जा सकती है.
Trending Photos
Mangalwar Ke Totke: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन की शुरुआत मंगल ग्रह से होती है. ऐसे में मंगलवार को अगर हनुमान जी से जुड़े उपाय करें तो कई परेशानियों का अंत हो सकता है साथ ही कुछ टोटके कर के मंगल ग्रह के दोष को भी कुंडली से दूर कर सकते हैं. इस कड़ी में हम मंगलवार के उपाय जानेंगे जिन्हें करके भारी से भारी कर्ज के बोझ से छुटकारा पाया जा सकता है और मंगल दोष तो दूर किया जा सकता है. आइए मंगलवार के आसान उपायों के बारे में जानें.
मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के उपाय (Remedies For Mangal Dosh)
मंगलवार के दिन कुछ उपाय कर मंगल दोष से मुक्ति पाई जा सकती है.
इसके लिए हनुमान जी की विधि अनुसार पूजा अर्चना करें.
हनुमान चालीसा का विशेष रूप से पाठ करें और और हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं.
हनुमान जी को अगर बूंदी के लड्डू का भोग अर्पित करें मंगल दोष का प्रभाव कम होगा.
मंगलवार को 108 बार मंत्र ''ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" का जाप करें, मंगल दोष दूर होगा.
लाल वस्त्र, मसूर की दाल और गुड़ का मंगलवार के दिन दान करें.
मंगलवार के दिन व्रत का संकल्प करें और नमक का सेवन न करें.
कर्ज मुक्ति के उपाय (Remedies For Karz Mukti)
मंगलवार के दिन कुछ उपाय कर कर्ज के बोझ स छुटकारा पा सकते हैं.
इसके लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर चढ़ाएं.
हनुमान मंदिर में बैठकर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ सच्चे मन से करें.
कर्ज मुक्ति के लिए 11 पीपल के पत्तों को साफ करके उस पर चंदन से श्रीराम लिखकर हनुमान जी को अर्पित दें.
नारियल को अपने सिर सात पर वारकर हनुमान मंदिर में रखकर आ जाएं.
मंगलवार के दिन सच्चे मन से 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)