Mangalwar Ke Upay: सप्ताह का मंगलवार दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना व उनके निमित्त उपवास रखने का विधि विधान है. आइए मंगलवार के उपाय जानें.
Trending Photos
Mangalwar Ke Upay In Hindi: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. जो भी साधक सच्चे भाव से मंगलवार को हनुमान जी आराधना करता है उसके सभी दुख-दर्द दूर होते हैं और करियर से जुड़ी दिक्कतें दूर होती है. व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. धार्मिक ग्रंथों में शक्ति, शांति, बुद्धि और भक्ति के भगवान के रूप में हनुमान जी को देखा जाता है. ऐसे में अगर मंगलवार को कुछ विशेष उपाय करें तो नौकरी, व्यापार और निवेश संबंधी सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकती है. आइए मंगलवार के उपाय जानें.
राम रक्षा स्तोत्र
धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन अगर राम परिवार संग हनुमान जी की पूजा करें और उनके सामने राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें तो हनुमान जी की कृपा बरसेगी. सभी बिगड़े काम सफल होंगे.
हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद
ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन अगर हनुमान जी को बूंदी का भोग अर्पित करें तो हनुमान जी अति प्रसन्न होंगे. भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि रखेंगे. इस उपाय को लगातार 5-6 मंगलवार करें तो धन वृद्धि के योग बने रहें और कार्यक्षेत्र की दिक्कतों और सभी दोषों का नाश होगा.
इस मंत्र का जाप
मंगलवार के दिन अगर "ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" मंत्र का सच्चे मन से 108 बार जाप करें तो साधक के बल बुद्धि में वृद्धि अथाह वृद्धि होती है. मन से भय का नाश होता है और कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास संतुलित रहता है.
हनुमान चालीसा का पाठ
ज्योतिष अनुसार मंगलवार के दिन अगर हनुमान जी विधिवत पूजा करें और पूजा के समय हनुमान जी के सामने देसी घी का दीया जलाकर 'हनुमान चालीसा' का पाठ करें तो व्यापार और धन से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएगी.
हनुमान जी को लाल रंग के फल चढ़ाएं
मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े धारण करें और तब हनुमान जी की पूजा अर्चना करें. लाल रंग के फल और फूल पूजा में हनुमान जी को अर्पित करें. जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहेगा.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु अनुसार करें बर्थडे सेलिब्रेट, जीवन में बना रहेगा सुख समृद्धि और सौभाग्य!