नवरात्रि पर घर में जला रहे हैं अखंड ज्‍योति? ये गलतियां करने से बचें
Advertisement
trendingNow12696394

नवरात्रि पर घर में जला रहे हैं अखंड ज्‍योति? ये गलतियां करने से बचें

Navratri Akhand Jyoti: नवरात्रि पर घटस्‍थापना या कलश स्‍थापना करने के साथ-साथ अखंड ज्‍योति भी जलाई जाती है. अखंड ज्‍योति जलाने में गलतियां नहीं करना चाहिए, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं.

नवरात्रि पर घर में जला रहे हैं अखंड ज्‍योति? ये गलतियां करने से बचें

Akhand Jyot: नवरात्रि में अखंड ज्‍योति जलाने का बड़ा महत्‍व है. अखंड ज्‍योति बहुत पवित्र होती है और इसे जलाने में सही विधि-विधान और नियमों का पालन करना जरूरी है. यदि आप भी नवरात्रि पर 9 दिन तक अखंड ज्‍योति जला रहे हैं तो ये गलतियां ना करें.
 
यह भी पढ़ें: 30 साल बाद सूर्य-शनि की मीन में युति, मचाएंगे तहलका, इन लोगों के जीवन पर लगेगा 'ग्रहण', 15 दिन बचकर रहें

अखंड ज्‍योति जलाने में ना करें ये गलती

- अखंड ज्योति पीतल या मिट्टी के दीपक में ही जलाएं. यदि मिट्टी का दीपक ले रहे हैं तो ध्‍यान रहे कि दीया नया हो. पहले इस्‍तेमाल किए गए दीपक में अखंड ज्‍योति ना जलाएं.

- दीपक टूटा हुआ या खराब ना हो. यदि पीतल का दीपक जला रहे हैं तो उसे अच्‍छी तरह घिसकर साफ कर लें, फिर उसमें अखंड ज्‍योत प्रज्‍वलित करें.

यह भी पढ़ें: शनि को प्रिय होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, कड़ी मेहनत के बाद देते हैं बड़ी सफलता, दुनिया पर करते हैं राज

- अखंड ज्‍योति के दीपक को सीधे जमीन पर न रखें, बल्कि जौ, चावल या गेहूं की ढेरी पर रखें.

- घी से अखंड ज्योति जला रहे हैं, तो माता रानी की तस्‍वीर के दाईं ओर रखें, वहीं तेल की अखंड ज्‍योति बाईं ओर रखें.

- अखंड ज्‍योति की बाती इस तरह बनाएं कि उसे बार-बार ना बदलना पड़े.

यह भी पढ़ें: टिक टिक....सूर्य ग्रहण लगने में बस कुछ घंटे बाकी, जानें भारत में दिखेगा या नहीं, क्‍या असर होगा?

- यदि अखंड ज्‍योति बुझ जाए तो या उसकी बाती खराब होने लगे तो नई बाती जला दें और पुरानी अधजली बाती को अलग कर दें.

- अखंड ज्‍योति की बाती रक्षा सूत्र से बनाएं.

- यदि अखंड ज्‍योति जला रहे हैं तो उस स्‍थान को अकेला ना छोड़ें, चाहे वह घर हो या मंदिर.

यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके पढ़ने से दिमाग हो जाएगा कुंद! घंटों स्‍टडी के बाद भी नहीं मिलता अच्‍छा रिजल्‍ट

- वास्तु के अनुसार, दक्षिण दिशा में अखंड ज्योति जलाना अशुभ होता है.

- जब नौ दिन पूरे हो जाएं तो दीपक को अपने आप शांत होने दें. गलती से भी दीपक को फूंक मारकर या किसी अन्‍य तरीके से ना बुझाएं. दीपक बुझाना अपशगुन होता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

About the Author
author img
श्रद्धा जैन

ज़ी न्‍यूज में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर. पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव. 12 साल ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के बाद डिजिटल मीडिया में एंट्री ली. दूरदर्शन, दैनिक भास्‍कर, BTv, चौथी दुनिया समेत कई संस्‍था...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;