Chhath Puja 2024: महंगाई ने फीका किया छठपूजा का आनंद, फलों से लेकर हर चीज के दाम बढ़े; लोगों ने ऐसे निकाला बीच का रास्ता
Advertisement
trendingNow12504375

Chhath Puja 2024: महंगाई ने फीका किया छठपूजा का आनंद, फलों से लेकर हर चीज के दाम बढ़े; लोगों ने ऐसे निकाला बीच का रास्ता

Prices of fruits on Chhath Puja: इस बार छठ पूजा पर फलों और दूसरी चीजों के बढ़े दाम ने लोगों के लिए त्योहारों का आनंद फीका कर दिया है. ऐसे में लोग बीच का रास्ता निकालते हुए इस बार त्योहार मना रहे हैं. 

Chhath Puja 2024: महंगाई ने फीका किया छठपूजा का आनंद, फलों से लेकर हर चीज के दाम बढ़े; लोगों ने ऐसे निकाला बीच का रास्ता

Inflation on Chhath Puja: आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज छठ व्रती डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देंगी. इस दिन भगवान भास्कर को फल भी चढ़ाए जाते हैं. लेकिन बढ़ी कीमत ने खरीदारों और विक्रेताओं दोनों पर असर डाला है. लोग सीमित खरीदारी कर रहे हैं तो विक्रेताओं की बिक्री प्रभावित हो रही है.

बिक्री कम होने से दुकानदार परेशान

शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय पर्व का समापन होगा. इधर, छठ पूजा को लेकर फल विक्रेता काफी परेशान हैं. महंगाई की वजह से फल सीमित मात्रा में खरीदे जा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल फलों की खरीद कम हुई है. लोग भी महंगाई की वजह से जरूरत अनुसार ही फल खरीद रहे हैं. जिससे इस साल नुकसान होने की उम्मीद है.

फल के दाम में 30 फीसदी बढ़ोतरी

बिहार के समस्तीपुर में छठ से पहले जगह-जगह फलों की दुकान लगाई गई है. लेकिन, यहां पर फलों की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है. लोग बाजार में फल खरीदने के लिए तो पहुंच रहे हैं. लेकिन, जरूरत के हिसाब से ही फल खरीद रहे हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग हर फल के दाम 20 से 30 फीसदी तक बढ़े हैं.

ज्यादा दुकानें खुलने से घटा मुनाफा

केला विक्रेता श्यामबाबू साह ने बताया कि बाजार ठीक ठाक ही है. बाजार में दूसरी जगहों से केला का आयात किया गया है. जिससे इस बार कम रेट मिल रहा है. केला का गुच्छा 400-500 रुपए में बिक रहा है. पिछली बार यही 1000 रुपए तक में बिका था. फल दुकानदार प्रभात कुमार ने बताया कि इस बार फलों की बिक्री पिछले साल की तुलना में बहुत कम है. छठ पूजा को लेकर कई सारी दुकानें खुल गई हैं. जिससे कारोबार प्रभावित होता है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कम कारोबार हो रहा है. महंगाई के कारण लोग काफी कम खरीदारी कर रहे हैं.

नींबू के दाम भी आउट ऑफ कंट्रोल

खरीदार अमित कुमार ने बताया कि यह आस्था का पर्व है. महंगाई चाहे जितनी हो खरीदारी तो करनी ही पड़ती है, लेकिन थोड़ा सीमित ही कर रहे हैं. नींबू गत वर्ष 20-30 रुपए जोड़ा मिल रहा था. इस बार 50 रुपए जोड़ा मिला है. इसके साथ ही अन्य फलों के दाम भी बढ़े हुए हैं.

(एजेंसी आईएएनएस)

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;