Kamika Ekadashi 2025 Diya Upay: सावन मास की कामिका एकादशी पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस दिन किन स्थानों पर दीया जलाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी.
Trending Photos
Sawan Kamika Ekadashi 2025 Diya Upay: सावन का पावन महीना जहां भगवान शिव की आराधना के लिए जाना जाता है, वहीं इसी माह की एकादशी तिथि का भी खास धार्मिक महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन की पहली एकादशी (कामिका एकादशी) 21 जुलाई को पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा से किए गए उपाय न केवल इच्छाओं की पूर्ति करते हैं, बल्कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी लेकर आते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन की पहली एकादशी पर किन 5 स्थानों पर दीया जलाना शुभ रहेगा.
तुलसी के नजदीक
भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है. कामिका एकादशी की शाम को तुलसी के पौधे के पास शुद्ध गाय के घी का दीपक जलाने से घर में सुख-शांति और लक्ष्मी का वास होता है. यह दरिद्रता को भी दूर करने में सहायक माना गया है.
मुख्य द्वार पर दीपक
सावन की पहली एकादशी पर घर के प्रवेश द्वार पर दीपक जलाना अत्यंत शुभ रहेगा. इस दिन शाम को मुख्य द्वार के दोनों ओर दीपक जलाने से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहेगा.
पूजा स्थल या मंदिर में
कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के पूजन स्थल पर दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की तमाम परेशानियां दूर होती हैं.
पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक
पीपल को देव वृक्ष माना गया है. इस शुभ दिन की शाम पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना पितृ दोष शांति और सौभाग्य के लिए लाभकारी होता है. यह उपाय भाग्य को मजबूत करने वाला माना गया है.
बेल-वृक्ष के नीचे
हालांकि कामिका एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है, पर सावन में शिव पूजा भी विशेष फल देती है. ऐसे में बेल वृक्ष के नीचे दीपक जलाना भगवान शिव और विष्णु दोनों की कृपा दिलाने वाला माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)