सावन सोमवार के व्रत में क्‍या-क्‍या खाना उचित और क्‍या नहीं? देख लें पूरी लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow12820279

सावन सोमवार के व्रत में क्‍या-क्‍या खाना उचित और क्‍या नहीं? देख लें पूरी लिस्‍ट

Sawan somwar 2025: सावन महीना शुरू होने वाला है और सावन सोमवार का व्रत अधिकांश लोग रखते हैं. जान लें कि सावन सोमवार व्रत में क्‍या खाना चाहिए और क्‍या नहीं? 

सावन सोमवार के व्रत में क्‍या-क्‍या खाना उचित और क्‍या नहीं? देख लें पूरी लिस्‍ट

Sawan Somwar Vrat 2025: सावन महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. साथ ही अहम तिथियों पर व्रत रखे जाते हैं. सावन महीने के सभी सोमवार के दिन व्रत रखना सबसे पुण्‍यदायी माना गया है. जो लोग साल भर कोई व्रत नहीं रखते हैं, वे भी महाशिवरात्रि और सावन सोमवार के व्रत रखते हैं. इस साल 11 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है, जो 9 अगस्‍त तक चलेगा. इस साल सावन महीने में 4 सोमवार पड़ रहे हैं. इन चारों सावन सोमवार व्रत में क्‍या खाना चाहिए और क्‍या नहीं यह जरूर जान लें. वरना व्रत टूट सकता है. 

यह भी पढ़ें: सावन शुरू होते ही गले पड़ेंगे 'शनि', उल्‍टी चाल चलकर 3 राशि वालों का कराएंगे भारी नुकसान, अक्‍टूबर तक बरपेगा कहर!

सावन सोमवार व्रत में क्‍या खाना चाहिए? 

सावन सोमवार व्रत में फलाहारी चीजें ही खाई जाती हैं. जैसे- फल, फ्रूट सलाद, आलू की सब्‍जी और आलू का हलवा, आलू की चिप्‍स-नमकीन, सिंघाड़े के आटे से बनी चीजें रोटी-पूरी-पराठा, राजगीरा, कुट्टू का आटा, अरबी की सब्‍जी, साबूदाना की खिचड़ी और खीर, मोरधन या शमा के चावल, शकरंकद और उससे बनी सब्‍जी-हलवा, कच्‍चे केले की टिक्‍की जैसी चीजें खाना उचित माना गया है. हालांकि कुछ जगहों पर अरबी की सब्‍जी और भिंडी की सब्‍जी भी खाई जाती है, लेकिन इसमें ना तो किसी तरह के गरम मसाले, लहसुन-प्‍याज आदि का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है. इसके अलावा ध्‍यान रहे कि यदि नमक का सेवन कर रहे हैं तो वह सेंधा नमक ही हो. व्रत में सामान्‍य नमक का सेवन ना करें.

यह भी पढ़ें: गाड़ी, बंगला, बैंक बैलेंस...30 दिन में मिलेगा सब कुछ, 5 राशि वालों को जुलाई का महीना देगा बेशुमार खुशियां

 

सावन सोमवार व्रत में क्‍या ना खाएं? 

सावन सोमवार व्रत में भूलकर भी किसी भी तरह के अनाज, दालों और चावल का सेवन ना करें. ना ही कोई भी तामसिक चीज जैसे- लहसुन, प्‍याज, बैंगन, गोभी आदि खाएं. मांसाहार, नशा करने की गलती तो पूरे सावन महीने में ही ना करें, वरना भोलेनाथ नाराज हो जाएंगे. ना ही सामान्‍य नमक का सेवन करें. 

यह भी पढ़ें: सावन सावन में कितने सोमवार पड़ेंगे? कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन, देखें तारीखें

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

About the Author
author img
श्रद्धा जैन

ज़ी न्‍यूज में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर. पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव. 12 साल ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के बाद डिजिटल मीडिया में एंट्री ली. दूरदर्शन, दैनिक भास्‍कर, BTv, चौथी दुनिया समेत कई संस्‍था...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;