Shukrawar Ke Upay: धूप, अगरबत्ती, सुगंध के टोटके से घर धन से भर जाएगा, मां लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो करें शुक्रवार के उपाय
Advertisement
trendingNow12719481

Shukrawar Ke Upay: धूप, अगरबत्ती, सुगंध के टोटके से घर धन से भर जाएगा, मां लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो करें शुक्रवार के उपाय

Friday Remedies For Maa Lakshmi: ज्योतिषियों की मानें तो शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Laxmi Ke Upay) के लिए समर्पित है. इस दिन माता की आराधना करने से शुभ कामों में सफलता हासिल हो सकती है और धन में बढ़ोतरी के रास्ते खुल सकते हैं.

Shukrawar Ke Upay
Shukrawar Ke Upay

Shukrawar Ke Upay In Hindi: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन अगर धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करें और मंत्रों का जाप करें तो जीवन की कई परेशानियों का अंत हो सकता है. मां लक्ष्मी की पूजा आराधना से आर्थिक तंगी दूर की जा सकती है और पारिवारिक दुखों का नाश हो सकता है. वहीं, शुक्रवार के दिन कुछ अचूक उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है. जिससे माता घर परिवार को सुख और वैभव का आशीर्वाद दे सकती हैं. आइए शुक्रवार के उपाय जानें. 

शुक्रवार के उपाय

  • सुखों में वृद्धि के लिए शुक्रवार को धूप, अगरबत्ती, सुगंध के साथ ही शहद, चावल, आटा जैसी सफेद सामग्री का दान करें, इससे कुंडली में शुक्र मजबूत होगा और माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. 

  • सनातन धर्म में बताया गया है कि पीपल के पेड़ में लक्ष्मी नारायण का वास होता है ऐसे में शुक्रवार को पीपल के पेड़ की पूजा कर पेड़ की परिक्रमा करें और इस दौरान ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. घर में धन की कभी कमी नहीं होगी. 

  • अगर आप व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो विनायक चतुर्थी पर विधि विधान से लक्ष्मी गणेश जी की पूजा अर्चना करें और भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित कर भोग में मोदक दें. विषम संख्या में दूर्वा अर्पित करने से लाभ होगा. हल्दी, कुमकुम और चावल की खीर भोग मां लक्ष्मी को अर्पित करें. घर में धन धान्य की कमी नहीं होगी. 

  • धन की देवी माता लक्ष्मी को अगर शुक्रवार के दिन श्रीफल और कौड़ी अर्पित करें तो माता प्रसन्न होकर कृपा करती हैं. 

  • घर से वास्तु दोष दूर करने के लिए शुक्रवार को पूजा के समय घर पर महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित कर हर दिन उसकी पूजा करें. इससे घर में सकारात्मकता का संचार होगा.  

  • विवाहित महिलाएं अगर शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें तो सुख और सौभाग्य की प्राप्ति कर सकती है. लक्ष्मी जी को समर्पित शुक्रवार का व्रत रखने से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Vastu Tips: पैसों को चुंबक की तरह खीचेंगें ये 7 पौधों, घर में लगाते ही खुल जाएगी बंद किस्मत

और पढ़ें- Vaishakh Month Ekadashi 2025: वैशाख माह में कब कब एकादशी व्रत? नोट करें सही डेट, मुहूर्त, नियम और पारण टाइम

Trending news

;