इस्लाम में हराम! इस मुस्लिम देश में मिला शराब का जखीरा, जार में भर-भर कर रखे हैं
Advertisement
trendingNow12815113

इस्लाम में हराम! इस मुस्लिम देश में मिला शराब का जखीरा, जार में भर-भर कर रखे हैं

Egypt Tomb: शोधकर्ताओं की टीम ने 5000 साल पुरानी शरीब की खोज की है जो उन्हें रानी के कब्र से मिली है. इसे सीलबंद जार में रखा गया था जिसमें से कुछ जार अभी भी बंद हैं. 

 

इस्लाम में हराम! इस मुस्लिम देश में मिला शराब का जखीरा, जार में भर-भर कर रखे हैं

5000 year old liquor: मिस्र में पुरातत्वविदों को कुछ बहुत ही अहम चीज हाथ लगी है. शोधकर्ताओं को रानी मेरिट-नीथ की कब्र से 5,000 साल पुरानी वाइन के जार मिले हैं. इनमें से कई जार अभी भी सीलबंद है और टीम का मानना है कि इनमें कुछ शरीब भी हो सकती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह खोज इतिहास में शराब बनाने और पीने के बारे में अहम जानकारी दे सकती है. 

कब्र में शराब के जार
रानी मेरिट-नीथ के मकबरे में ये शराब से भरे जार पाए गए हैं जिन्होंने 3000 BCE में शासन किया था. खोजे गए सैंकड़ों जार में से बहुत सारे अभी भी असली डाट से सील बंद हैं. वैज्ञानिक रूप से यह खोज बहुत ही जरूरी हो गई है क्योंकि इसमें पाए गए अंगूर के बीज और जार बहुत ही अच्छी हालत में हैं. शराब मिस्र के खास लोगों के लिए अंतिम संस्कार की रस्मों का हिस्सा रही है.

शराब पर होंगे खुलासे
वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी जांच से प्राचीन समय में शराब बनाने और रखने के तरीकों को समझने में मदद मिल सकती है. सबसे पहले तो इससे अंगूर की खेती के बारे में जानकारी मिलेगी और इससे यह भी साफ हो जाएगा कि प्राचीन मिस्र के लोगों ने शराब को सुरक्षित रखने के तरीके खोज लिए थे. रिसर्च से पता चलता है कि आधुनिक शराब बनाने की तकनीक हमारी सोच से भी कहीं ज्यादा पुरानी है.

कहां पाया गया था मकबरा
बता दें कि रानी का मकबरा एबिडोस में पाया गया था और यह प्राचीन मिस्र के पहले शाही कब्रिस्तान में एक शानदार मकबरा था. उनका कब्र और उसके आस-पास मिली चीजों से पता चलता है कि रानी मेरिट नीथ अपने समय की बहुत ही प्रभावशाली महिला थी. मिस्र में अक्सर कुछ न कुछ हैरान करने वाली खोज होती रहती है.

Trending news

;