महिलाओं के लिए खुशखबरी; इस बिच्छू के जहर से होगा ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, ब्राजील के वैज्ञानिकों की धमाकेदार खोज
Advertisement
trendingNow12815318

महिलाओं के लिए खुशखबरी; इस बिच्छू के जहर से होगा ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, ब्राजील के वैज्ञानिकों की धमाकेदार खोज

Amazon Scorpion Venom: ब्राजील के वैज्ञानिकों ने एक बिच्छू जिसका नाम Brotheas amazonicus, के जहर से एक खास मॉलिक्यूल की खोज की है जो ब्रेस्ट कैंसर से बचने में मदद कर सकता है. 

 

महिलाओं के लिए खुशखबरी; इस बिच्छू के जहर से होगा ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, ब्राजील के वैज्ञानिकों की धमाकेदार खोज

Breast Cancer: ब्राजील के वैज्ञानिकों ने ब्रेस्ट कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज को लेकर एक नई उम्मीद की किरण दी है. अमेजन में रहने वाले बिच्छू Brotheas amazonicus के जहर में एक खास Molecule पाया गया है जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में मदद करता है. खास बात ये है कि ये शरीर के अन्य सेल्स को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचाता है. 

बिच्छू की शक्ति!कैंसर का इलाज
साओ पाउलो यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च टीम ने इस पर काफी गहराई से अध्ययन किया और पाए गए मॉलिक्यूल का नाम रखा BamazScplp1. लैब में हुए शुरुआती टेस्ट्स में ये पाया गया कि इस बिच्छू का जहर ब्रेस्ट कैंसर सेल्स को खत्म करने में कीमोथेरेपी जितना ही प्रभावी हो सकता है. हालांकि बिच्छू से जहर निकालना व्यावहारिक नहीं है तो इसके लिए वैज्ञानिकों ने बायोटेक्नोलॉजिकल तकनीक Heterologous Expression की मदद ली. इस प्रोजेक्ट की रिसर्चर प्रोफेसर एलियान अरण्तेस का कहना है कि उन्होंने Pichia pastoris नामक यीस्ट का प्रयोग किया है जो बायोटेक उद्योग में उपयोगी साबित हो चुका है.

ब्रेस्ट कैंसर:सबसे खतरनाक
World Health Organisation के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर दुनियाभर की महिलाओं में सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है. वहीं कैंसर से होने वाली मौतों में Breast Cancer दूसरे नंबर पर है. 2022 में इस बीमारी के 2.3 मिलियन मामले दर्ज किए गए थे और 6.7 लाख लोगों की मौत हुई थी.

कैंसर का गेमचेंजर
BamazScplp1 पर अभी लैब में ही शुरुआती टेस्ट हुए हैं, लेकिन इसके दिखने वाले प्रभावों से वैज्ञानिक बहुत उत्साहित हैं. इसका अगला कदम होगा जानवरों पर इसका परीक्षण करना और फिर क्लीनिकल ट्रॉयल. अगल ये मॉलिक्यूल इंसानों पर भी सुरक्षित साबित हुआ तो यह ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है.

Trending news

;