इस ब्लड टेस्ट से 2-3 साल पहले ही लग जाएगा कैंसर का पता, वैज्ञानिकों ने खोजा नया फॉर्मूला
Advertisement
trendingNow12816728

इस ब्लड टेस्ट से 2-3 साल पहले ही लग जाएगा कैंसर का पता, वैज्ञानिकों ने खोजा नया फॉर्मूला

Cancer: दुनिया भर की तमाम जानलेवा बीमारियों में से एक है कैंसर जिसने अकेले 2022 में ही 97 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली थी. इसे रोकने में शोधकर्ताओं ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिससे 2-3 साल पहले ही कैंसर का पता लगा जाएगा.

 

इस ब्लड टेस्ट से 2-3 साल पहले ही लग जाएगा कैंसर का पता, वैज्ञानिकों ने खोजा नया फॉर्मूला

Cancer Detection: साल 2022 में 97 लाख से अधिक लोगों के मौत का कारण बना था कैंसर. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें से अधिकतर मामले ऐसे हो सकते हैं जिन्हें रोका जा सकता था. कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए सबसे जरूरी है की इसकी रेगुलर तौर पर जांच और समय रहते लक्षणों की पहचान करके इलाज किया जा सके. 

बढ़ जाता है खतरा
कैंसर के इलाज में सबसे बड़ी समस्या आती है कि इसका पता देर से लगता है जिस कारण समय रहते बहुत सारे लोगों का इलाज संभव नहीं हो पाता. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी खोज कर ली है जिससे दो-तीन साल पहले ही कैंसर के मामलों का पता लगाया जा सकेगा. अगर ऐसा होता है तो कैंसर से होने वाली मौतों को कम किया जा सकेगा. वैज्ञानिकों ने एक ब्लड टेस्ट के बारे में बताया है जिससे सालों पहले ही कैंसर का पता लगाया जा सकता है.

करा लें ये ब्लड टेस्ट
कैंसर डिस्कवरी जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया है कि कैंसर से पहले ही हमारे खून में कुछ मार्कर्स होते हैं जो पहले ही बता सकते हैं कि आपको कैंसर का खतरा है या नहीं. शोधकर्ता डॉ. युक्सुआन वांग ने कहा, हमें ब्लड में कैंसर के संकेत इतनी जल्दी देखकर काफी हैरानी हुई. अगर हम 2-3 साल पहले ही इन संकेतों पर ध्यान दें तो पहले ही कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है. 

कैंसर का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों के ब्लड सैंपल का इस्तेमाल किया और कुछ सालों तक ट्रैक किया. MCED(मल्टीकैंसर अर्ली डिटेक्शन)नाम के लैब टेस्ट की मदद से खून में कैंसर के संकेतों को नोटिस किया. शोधकर्ताओं ने कहा, इस तरह से शुरुआत में ही पहचान करके कैंसर के इलाज को बेहतर बनाया जा सकता है. 

Trending news

;