धरती की तरफ तेजी से बढ़ रही ये आफत.. NASA का अलर्ट, रफ्तार-आकार ने मचाई दहशत!
Advertisement
trendingNow12769826

धरती की तरफ तेजी से बढ़ रही ये आफत.. NASA का अलर्ट, रफ्तार-आकार ने मचाई दहशत!

Asteroids Near Earth: धरती से टकराने वाले एस्टेरॉयड बहुत ही दुर्लभ होते हैं. नासा के मुताबिक कार जितने आकार के उल्कापिंड साल में एक बार धरती से टकराते हैं. जबकि फुटबॉल मैदान जितने बड़े एस्टेरॉयड लगभग हर 2000 साल में पास से गुजरते हैं.

Photo AI
Photo AI

NASA Asteroid Alert: अंतरिक्ष की दुनिया जितनी आकर्षक है उतनी ही चौंकाने वाली भी है. इसी कड़ी में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अलर्ट दिया है कि आने वाले दिनों में चार विशाल एस्टेरॉयड यानि कि अंतरिक्ष चट्टानें धरती के पास से गुजरेंगे. हालांकि यह भी बताया गया कि इनसे किसी तरह का खतरा नहीं है. NASA की रिपोर्ट के मुताबिक 23 से 25 मई 2025 के बीच ये एस्टेरॉयड धरती के बेहद करीब आएंगे. इनमें सबसे बड़ा एस्टेरॉयड 387746 (2003 MH4) है. जो लगभग 1100 फीट लंबा है. यानी एक स्टेडियम जितना बड़ा है.

आकार में एक घर जितना
नासा की रिपोर्ट के मुताबिक 23 मई को सबसे पहले 2025 KC नाम का एस्टेरॉयड धरती से करीब 6.36 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. ये आकार में एक घर जितना है. इसके बाद 24 मई को दो एस्टेरॉयड 2025 KL और 2003 MH4 धरती के नजदीक आएंगे. KL करीब 19.10 लाख किलोमीटर और MH4 लगभग 41.5 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेंगे. अंत में 25 मई को 2025 KM नाम का एस्टेरॉयड 9.6 लाख किलोमीटर की दूरी से धरती के पास से जाएगा.

अक्सर धरती के पास से गुजरते
एस्टेरॉयड वो पत्थरनुमा पिंड होते हैं जो सूरज की परिक्रमा करते हैं. अधिकतर एस्टेरॉयड मंगल और बृहस्पति के बीच मौजूद 'एस्टेरॉयड बेल्ट' में पाए जाते हैं. हालांकि ये अक्सर धरती के पास से गुजरते हैं. लेकिन अधिकतर नुकसान नहीं पहुंचाते. NASA और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां ऐसे एस्टेरॉयड्स पर लगातार नजर रखती हैं ताकि समय रहते किसी खतरे को पहचाना जा सके.

धरती से टकराने वाले एस्टेरॉयड बहुत ही दुर्लभ होते हैं. नासा के मुताबिक कार जितने आकार के उल्कापिंड साल में एक बार धरती से टकराते हैं. जबकि फुटबॉल मैदान जितने बड़े एस्टेरॉयड लगभग हर 2000 साल में पास से गुजरते हैं. अधिकतर एस्टेरॉयड या तो समंदर में गिरते हैं या फिर खाली जगहों पर. इस बार जो घटना होने वाली है उसमें भी कुछ ऐसा ही होने वाला है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;