गदा जैसी पूंछ..कांटेदार शरीर..3 पंजे, डायनासोर की वापसी? अब इस जगह मिले पुख्ता सबूत
Advertisement
trendingNow12722578

गदा जैसी पूंछ..कांटेदार शरीर..3 पंजे, डायनासोर की वापसी? अब इस जगह मिले पुख्ता सबूत

Dinosaur Discovery: खास बात यह है कि पहले माना जाता था कि लगभग 10 करोड़ साल पहले एंकिलोसॉरिड प्रजाति उत्तरी अमेरिका से गायब हो गई थी. लेकिन इन नए निशानों से पता चलता है कि यह प्रजाति तब भी इस इलाके में मौजूद थी. 

गदा जैसी पूंछ..कांटेदार शरीर..3 पंजे, डायनासोर की वापसी? अब इस जगह मिले पुख्ता सबूत

Return of Dinosaurs: डायनासोर का इतिहास हमेशा से ही रहस्यों से भरा रहा है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से मिलते इनके अवशेष और निशान वैज्ञानिकों को समय-समय पर हैरान करते रहे हैं. कभी इनके भयानक कंकाल तो कभी उनके पैरों के निशान मिलने के दावे होते हैं. हर खोज हमें करोड़ों साल पुराने जीवन की एक झलक देती है. अब कनाडा से एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है जहां रहस्यमयी तीन पंजों वाले निशानों ने वैज्ञानिकों को एक नई कवचधारी डायनासोर प्रजाति की पहचान कराने में मदद की है. यह खोज न सिर्फ डायनासोर शोध के लिए अहम है बल्कि इससे प्राचीन काल के जीव-जगत को लेकर हमारी समझ और भी गहरी होने की संभावना है.

तीन पंजों वाले पैरों के निशान..

दरअसल साइंस अलर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के टम्बलर रिज इलाके में वैज्ञानिकों को डायनासोर के रहस्यमय तीन पंजों वाले पैरों के निशान मिले हैं. इन निशानों की जांच के बाद पता चला कि ये निशान एक नई एंकिलोसॉर प्रजाति के हैं. इन्हें Ruopodosaurus clava नाम दिया गया है. यह प्रजाति एंकिलोसॉरिड परिवार की है जो अपनी भारी-भरकम शरीर और बख्तरबंद पूंछ के लिए जानी जाती है.

निशान लगभग 10 करोड़ साल पुराने?

रिपोर्ट के मुताबिक ये निशान लगभग 10 करोड़ साल पुराने हैं और डनवेगन व कास्कापाउ संरचनाओं में मिले हैं. ये क्षेत्र उस समय एक दलदली मैदानी इलाका था जहां की मिट्टी इतनी मुलायम थी कि डायनासोर के पंजों के निशान उसमें साफ छप गए. ये सभी निशान टम्बलर रिज यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क के भीतर पाए गए हैं, जबकि एक निशान पश्चिमी अल्बर्टा में मिला. इन निशानों की डिजिटली जांच करने पर पता चला कि यह किसी नई प्रजाति के हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई थी.

वैज्ञानिकों को काफी उम्मीदें

Ruopodosaurus clava लगभग 5 से 6 मीटर लंबा, कांटेदार, कवच से ढका हुआ और सख्त या गदा जैसी पूंछ वाला डायनासोर रहा होगा. इसके पिछले पंजों में मोटे, तिकोने नाखून जैसे उंगलियों के निशान मिले हैं जबकि सामने के पंजों में 5 अंगुलियां हैं जो अर्धचंद्राकार हैं. यह खोज उत्तरी अमेरिका में डायनासोर के विकास को समझने में एक बड़ी कड़ी जोड़ती है और यह भी साबित करती है कि कनाडा का यह क्षेत्र अभी भी कई प्राचीन रहस्यों को अपने भीतर समेटे हुए है.

TAGS

Trending news

;