सावधान! धरती को सौरमंडल से बाहर फेंक सकता है ये भटकता तारा, टूट जाएगा पृथ्वी का सुरक्षा कवच
Advertisement
trendingNow12815089

सावधान! धरती को सौरमंडल से बाहर फेंक सकता है ये भटकता तारा, टूट जाएगा पृथ्वी का सुरक्षा कवच

Solar System: इकारस में हाल ही में हुए एक अध्ययन से यह पता चलता है कि एक भटकता हुआ तारा हमारे सौरमंडल में बड़ा उत्पात मचा सकता है. इससे पृथ्वी पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. 

 

सावधान! धरती को सौरमंडल से बाहर फेंक सकता है ये भटकता तारा, टूट जाएगा पृथ्वी का सुरक्षा कवच

Earth Orbit: हमसे में लगभग सभी लोग ये मानकर चलते हैं कि हमारे ब्रह्मांड में सबसे सुरक्षित जगह धरती ही है. हमारा ग्रह पृथ्वी अरबों साल तक चलने की गारंटी है. लेकिन हाल में ही किए गए एक नए अध्ययन ने इस विचार को खुली चुनौती दे डाली है. इकारस पत्रिता में यह शोध प्रकाशित की गई है. 

धरती के पास भटकता हुआ तारा
इकासर पत्रिका में प्रकाशित हुए शोध के अनुसार एक दुर्लभ घटना कभी न कभी पृथ्वी को ही सौरमंडल के बाहर धकेल देगी. वैज्ञानिकों ने हजारों सिमुलेशन की मदद से यह पता लगाया है कि अगर कोई नजदीकी तारा हमारे सौरमंडल के करीब से गुजरेगा तो क्या होगा. उन्हें जो जवाब मिला वह बहुत ही परेशान करने वाला था.

तारा उलट देगा सौरमंडल
इकारस में किए गए अध्ययन के अनुसार 10,000 खगोलीय इकाइयों(Astronomical Unit)के अंदर से गुजरने वाला एक तारा Solar System में बड़ा झोल कर सकता है. यह लगभग 0.16 प्रकाश वर्ष दूर है जो फिलहाल सुरक्षित लगने के लिए काफी है, लेकिन साथ ही यह इतना नजदीक है कि ऊर्ट क्लाउड(सौर मंडल के चारों तरफ बर्फीला मलबा)को परेशान कर सकता है. 

तो धरती का क्या होगा!
पृथ्वी की कक्षा अभी भी स्थिर बनी हुई है. NASA इस बात की पुष्टी करता है कि हमारा ग्रह अरबों वर्ष से सूर्य के चारों ओर एक स्थिर रास्ता बनाए हुए है. हालांकि अगले कुछ मिलियन साल में ये घटना होने की संभावना बहुत ही कम है. यह वैज्ञानिकों के भविष्य के मॉडल को बेहतर बनाने में मदद करता है. इससे ये समझने में मदद मिलेगी की कैसे छोटे-छोटे झटके बड़े-बड़े ग्रहों को प्रभावित कर सकते हैं. 

Trending news

;