असंभव: 22 छक्के, 41 चौके और 327 रन... वैभव सूर्यवंशी से भी खतरनाक 13 साल का बल्लेबाज, तिहरा शतक ठोक मचाया हाहाकार
Advertisement
trendingNow12803203

असंभव: 22 छक्के, 41 चौके और 327 रन... वैभव सूर्यवंशी से भी खतरनाक 13 साल का बल्लेबाज, तिहरा शतक ठोक मचाया हाहाकार

Cricket Records: आईपीएल 2025 में धूम-धड़ाका करने वाले 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के चर्चे खत्म नहीं हुए थे कि एक और बच्चे ने क्रिकेट जगत हिला दिया है. महज 13 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने ऐसी ट्रिपल सेंचुरी ठोकी कि चारो तरफ खलबली मची हुई है. 

 

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Cricket Records: आईपीएल 2025 में धूम-धड़ाका करने वाले 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के चर्चे खत्म नहीं हुए थे कि एक और बच्चे ने क्रिकेट जगत हिला दिया है. महज 13 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने ऐसी ट्रिपल सेंचुरी ठोकी कि चारो तरफ खलबली मची हुई है. दिलचस्प बात ये है कि ये कोई और नहीं बल्कि वैभव सूर्यवंशी का दोस्त ही है. इस छोटे पैकेट ने ऐसा बड़ा धमाका कर दिखाया है कि गेंदबाज इस खिलाड़ी के सामने रहम की भीख मांगते दिखे. 

कौन है ये बल्लेबाज?

13 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज का नाम अयान राज है. अयान ने मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में संस्कृति क्रिकेट अकादमी की तरफ से खेलते हुए तिहरा शतक जमाया. 327 रन की तूफानी पारी में राज ने 296 रन खड़े-खड़े टोक डाले. इस दौरान राज का स्ट्राइक रेट 220.89 का रहा. राज वैभव के ही दोस्त हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. दोनों शुरू में साथ में ही खेला करते थे. 

महज 134 गेंद में 327 रन

30 ओवर के मैच में अयान राज ने 327 रन की पारी महज 134 गेंद में खेली है. उन्होंने अपनी पारी में 22 छक्के जबकि 41 चौके जमाए. हाल ही में आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने भी 14 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोका और भारत के नंबर-1 प्लेयर बने. उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. अब वैभव के ही नक्शेकदम पर चलने का प्लान अयान राज का है. 

ये भी पढे़ं... IND vs ENG Test: गौतम गंभीर की कब होगी इंग्लैंड वापसी? अचानक दिल्ली का कटाया था टिकट, अब आया बड़ा अपडेट

क्या बोले अयान राज?

अयान राज ने न्यूज18 से बातचीत में बताया, 'जब भी मैं वैभव भाई से बात करता हूं, मुझे एक खास एहसास होता है. जब हम छोटे थे, तब हम साथ में खेला करते थे. आज, उन्होंने अपना बड़ा नाम बना लिया है और मैं भी उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं.' राज की भी कहानी वैभव जैसी ही है. उनके पिता का भी सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलने का था. लेकिन अब अपने बेटे को स्टार बनाने में जान झोंक रहे हैं. 

Trending news

;