अटूट रिकॉर्ड: 314 रन का डेब्यू... फिर भी 30 मैच में करियर खत्म, 53 साल से नंबर-1 पर राज कर रहा बेताज बादशाह
Advertisement
trendingNow12820327

अटूट रिकॉर्ड: 314 रन का डेब्यू... फिर भी 30 मैच में करियर खत्म, 53 साल से नंबर-1 पर राज कर रहा बेताज बादशाह

Unique Cricket Records: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का नया चक्र शुरू हो चुका है. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की होड़ मची हुई है. कई डेब्यू ऐतिहासिक साबित होते नजर आ रहे हैं. लेकिन हम आपको आज एक ऐसे डेब्यू के रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो 314 रन का था लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी का करियर 30 मैच में खत्म हो गया.

 

Test Cricket
Test Cricket

Unique Cricket Records: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का नया चक्र शुरू हो चुका है. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की होड़ मची हुई है. कई डेब्यू ऐतिहासिक साबित होते नजर आ रहे हैं. जिसमें से एक नाम लुहान-ड्रि प्रिटोरियस का नाम भी है जिन्होंने 28 जून को 153 रन की पारी से डेब्यू किया. क्रिकेट में ऐसी कई कहानियां हैं जब डेब्यू  लेकिन हम आपको आज एक ऐसे डेब्यू के रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो 314 रन का था लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी का करियर 30 मैच में खत्म हो गया.

नहीं सुना होगा नाम

क्रिकेट की रिकॉर्डलिस्ट खोलें तो सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगाकारा समेत कई बड़े नाम सुने होंगे. लेकिन इस रिकॉर्डधारी बल्लेबाज का नाम शायद ही किसी ने सुना हो. पिछले 53 सालों से ये खिलाड़ी नंबर-1 पर राज कर रहा है, लेकिन इस खिलाड़ी का जिक्र भी नहीं देखने को मिलता है. हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोवे की, जिनके टेस्ट डेब्यू की तूती आज भी बोलती है. 

डबल सेंचुरी से डेब्यू

यह साल 1972 की बात है जब वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड को टक्कर देने उतरी. विंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. वेस्टइंडीज के ओपनर रॉय फ्रेडरिक्स ने बेहतरीन शुरुआत की और 163 रन ठोके. दूसरे ओपनर का विकेट 43 के स्कोर पर गिरा जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे लॉरेंस रोवे, जिन्होंने अपने डेब्यू से तहलका मचा दिया. उन्होंने पहली पारी में ही 427 गेंद में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 214 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर विंडीज की टीम ने पहली पारी में 508 रन ठोक दिए. 

दूसरी पारी में भी नाबाद शतक

508 रन के जवाब में कीवी टीम ने 386 रन बनाए. जिसके बाद बैटिंग करने उतरी विंडीज ने दोनों ओपनर्स के विकेट सस्ते में खो दिए. एक बार फिर जिम्मा लॉरेंस रोवे पर आया और उन्होंने फिर खूंटा गाड़ लिया. इस बार उन्होंने नाबाद शतक ठोका और ये मुकाबला ड्रॉ पर रुका. लॉरेंस ने डेब्यू मैच में 314 रन बनाए जो डेब्यू का आजतक हाईएस्ट स्कोर है. 

ये भी पढ़ें.. अजूबा: 1 मैच में 19 विकेट लेने वाला गेंदबाज... सचिन के 100 शतकों से भी मजबूत ये महारिकॉर्ड, खौफ में कांप रहे थे बल्लेबाज

कैसा रहा करियर?

लॉरेंस का करियर बहुत लंबा नहीं चला. डेब्यू के बाद भी उन्हें मौके मिले. उन्होंने अपने करियर में 3 टेस्ट मैच खेले जिसमें 7 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाकर 2047 रन बनाए. इसके अलावा उन्हें 11 वनडे भी खेलने को मिला. जिसमें उनके नाम महज एक फिफ्टी दर्ज है. इस दौरान उन्होंने महज 136 रन बनाए. 

Trending news

;