IPL इतिहास में 8 टीमों ने जीती ट्रॉफी, इन दो पर अभी भी चोकर्स का टैग, ये रही अभी तक के चैंपियंस की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12786054

IPL इतिहास में 8 टीमों ने जीती ट्रॉफी, इन दो पर अभी भी चोकर्स का टैग, ये रही अभी तक के चैंपियंस की पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रूप में एक नया विजेता मिल गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 3 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उसने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

IPL इतिहास में 8 टीमों ने जीती ट्रॉफी, इन दो पर अभी भी चोकर्स का टैग, ये रही अभी तक के चैंपियंस की पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रूप में एक नया विजेता मिल गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 3 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उसने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के तमाम खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, टीम मालिक, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली व उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, उनके परिवार व दोस्तों ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महफिल लूट ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताबी जीत के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिवाली जैसा माहौल हो गया.

IPL इतिहास में इन 8 टीमों ने जीती ट्रॉफी

मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 के आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा 5-5 IPL ट्रॉफियों के साथ IPL के सबसे सफल कप्तान हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3 (2012, 2014 और 2024) खिताब हासिल किए हैं. गुजरात टाइटंस ने 1 आईपीएल खिताब (2022) अपने नाम किया था. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- IPL 2016, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद (DC) - IPL 2009 और राजस्थान रॉयल्स- IPL 2008 में चैंपियन बनी थी. अब 18 साल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहला खिताब (IPL 2025) जीतकर इतिहास रच दिया है. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम पर अभी भी चोकर्स का टैग है.

IPL चैंपियंस की लिस्ट

2008 : राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई को 3 विकेट से हराया)

2009 : डेक्कन चार्जर्स (बेंगलुरु को 6 रनों से हराया)

2010 : चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई को 22 रनों से हराया)

2011 : चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु को 58 रनों से हराया)

2012 : कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई को 5 विकेट से हराया)

2013 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 23 रनों से हराया)

2014 : कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब को 3 विकेट से हराया)

2015 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 41 रनों से हराया)

2016 : सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु को 8 रनों से हराया)

2017 : मुंबई इंडियंस (राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया)

2018 : चेन्नई सुपर किंग्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)

2019 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 1 रन से हराया)

2020 : मुंबई इंडियंस (दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया)

2021 : चेन्नई सुपर किंग्स (कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया)

2022 : गुजरात टाइटंस (राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया)

2023 : चेन्नई सुपर किंग्स (गुजरात टाइटंस को 5 विकेट (DLS Method) से हराया)

2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)

2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया)

भावनाएं चरम पर थीं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 18 साल में पहली बार IPL खिताब जीतने के बाद भावनाएं चरम पर थीं. विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जश्न की अगुआई की. ट्रॉफी सिर्फ विराट कोहली के हाथों में ही नहीं थी, बल्कि उनके साथ दुनिया भर में लाखों फैंस भी खुशी मना रहे थे. विराट कोहली ने भावुक होते हुए इस IPL ट्रॉफी जीत को अपने पूर्व साथियों (एबीडी और गेल) को समर्पित किया. बेंगलुरु शहर अपने नायकों का स्वागत करने के लिए विजय परेड के लिए तैयार हो रहा है. बुधवार यानी आज विजय परेड होगी.

RCB को चैंपियन बनाने में कोहली का बड़ा रोल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 18 साल में पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बड़ा रोल रहा है. IPL 2025 सीजन में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 15 मैचों में 657 रन बनाए हैं. विराट कोहली का इस सीजन में सर्वाधिक स्कोर 73 रन है. विराट कोहली ने 8 हाफ सेंचुरी के साथ 66 चौके और 19 छक्के जड़े. आईपीएल 2025 के फाइनल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम पर पैसों की बारिश हुई. आईपीएल 2025 के चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि हासिल हुई. फाइनल में हार के बावजूद पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम को 12.5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले.

About the Author
author img
तरुण वर्मा

तरुण वर्मा मौजूदा समय में Zee News Hindi Digital की पिच पर खबरों के चौके-छक्के लगा रहे हैं. तरुण वर्मा किसी भी मैच का बारीकी से विश्‍लेषण करने में माहिर हैं. त...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;