IPL फाइनल के तुरंत बाद अचानक हुआ टीम का ऐलान, संन्यास लेने वाले खिलाड़ी की हुई एंट्री
Advertisement
trendingNow12786304

IPL फाइनल के तुरंत बाद अचानक हुआ टीम का ऐलान, संन्यास लेने वाले खिलाड़ी की हुई एंट्री

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रूप में एक नया विजेता मिल गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 3 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उसने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

IPL फाइनल के तुरंत बाद अचानक हुआ टीम का ऐलान, संन्यास लेने वाले खिलाड़ी की हुई एंट्री

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रूप में एक नया विजेता मिल गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 3 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उसने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. IPL फाइनल के एक दिन बाद ही अचानक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें संन्यास लेने वाले खिलाड़ी की एंट्री हुई है.

संन्यास लेने वाले खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री

आपको बता दें कि IPL फाइनल के एक दिन बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय T20I टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की इस 16 सदस्यीय T20I टीम में विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हुई है. ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को अब क्रिकेट फैंस T20I मैच खेलते देखने के लिए बेताब हैं.

IPL फाइनल के तुरंत बाद अचानक हुआ टीम का ऐलान

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले मिशेल ओवेन को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम में शामिल किया गया है, जबकि कई टेस्ट खिलाड़ियों को दौरे के लिए आराम दिया गया है. मिचेल मार्श वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पांच मैचों की T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे. मिच ओवेन को बिग बैश लीग के शानदार सीजन के बाद ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम में शामिल किया गया है.

फाइनल में शतक लगाया था

मिच ओवेन ने BBL (2024–25) फाइनल में मैच जिताऊ शतक लगाया था. ट्रैविस हेड के अनुपलब्ध होने और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के बाहर होने के कारण, ओवेन T20I सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 ट्रॉफी जिताने के बाद जोश हेजलवुड की T20I टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और कैमरन ग्रीन को भी ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम में शामिल किया गया है. कैमरन ग्रीन पिछले साल के अंत में पीठ की सर्जरी के बाद ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम में वापसी कर रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस टीम में नहीं हैं. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह T20I सीरीज 19 से 27 जुलाई तक खेली जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा.

About the Author
author img
तरुण वर्मा

तरुण वर्मा मौजूदा समय में Zee News Hindi Digital की पिच पर खबरों के चौके-छक्के लगा रहे हैं. तरुण वर्मा किसी भी मैच का बारीकी से विश्‍लेषण करने में माहिर हैं. त...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;