AFG vs AUS: 'स्पेशल रिकॉर्ड' से सिर्फ 17 रन दूर ग्लेन मैक्सवेल, अफगानिस्तान के खिलाफ इस रिकॉर्ड पर नजर
Advertisement
trendingNow12664389

AFG vs AUS: 'स्पेशल रिकॉर्ड' से सिर्फ 17 रन दूर ग्लेन मैक्सवेल, अफगानिस्तान के खिलाफ इस रिकॉर्ड पर नजर

Australia vs Afghanistan: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला अफगानिस्तान के लिए करो या मरो वाला है. मैच में जीतने वाले देश को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा.

AFG vs AUS: 'स्पेशल रिकॉर्ड' से सिर्फ 17 रन दूर ग्लेन मैक्सवेल, अफगानिस्तान के खिलाफ इस रिकॉर्ड पर नजर

Australia vs Afghanistan: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला अफगानिस्तान के लिए करो या मरो वाला है. मैच में जीतने वाले देश को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. इस मैच में सबकी नजर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पर है.

स्पेशल रिकॉर्ड के करीब मैक्सवेल

मैक्सवेल लाहौर में होने वाले मैच में अपने वनडे करियर में एक विशेष उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उनका शानदार रिकॉर्ड है और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 के दौरान इसी टीम के खिलाफ उनका दोहरा शतक शायद ही कोई भूला होगा. मैक्सवेल इस प्रारूप में 4000 रन पूरे करने से सिर्फ 17 रन दूर हैं. उन्होंने अब तक वनडे में 135 पारियों में 34.04 की औसत से चार शतक और 23 अर्धशतक के साथ 3983 रन बनाए हैं.

खास क्लब में शामिल होंगे मैक्सवेल

मैक्सवेल वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे. उन्होंने अपने वनडे करियर में 76 विकेट भी लिए हैं. वह वनडे में 50 विकेट लेने के साथ-साथ 4000 रन बनाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे. कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले वनडे क्रिकेट के 40वें खिलाड़ी होंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव वॉ, शेन वॉटसन, एंड्रयू साइमंड्स, मार्क वॉ, एलन बॉर्डर और माइकल क्लार्क ऐसा पहले ही कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म होगा इस दिग्गज का करियर! संन्यास की बात कहकर चौंकाया

वनडे में 4000+ रन और 50+ विकेट वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

स्टीव वॉ- 7569 रन, 195 विकेट
शेन वॉटसन- 5757 रन, 168 विकेट
एंड्रयू साइमंड्स- 5088 रन, 133 विकेट
मार्क वॉ- 8500 रन, 85 विकेट
एलन बॉर्डर- 6524 रन, 73 विकेट
माइकल क्लार्क- 7981 रन, 57 विकेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस की कप्तानी में धमाल मचाने को बेताब विस्फोटक फिनिशर, गूगल सर्च में विराट-धोनी से था आगे

ऑस्ट्रेलिया के समीकरण

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतना जरूरी है. जीत सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की कर देगी जबकि हार उन्हें शनिवार को इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के परिणाम पर निर्भर कर देगी. दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट एक-एक जीत इंग्लैंड के खिलाफ ही मिली है. ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं, अफगानिस्तान को अफ्रीकी टीम के खिलाफ हार मिली थी.

Trending news

;