Aiden Markram: 0 से शतक तक... मारक्रम ने लॉर्ड्स में बनाया ऐतिहासिक 100, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12799921

Aiden Markram: 0 से शतक तक... मारक्रम ने लॉर्ड्स में बनाया ऐतिहासिक 100, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. उनके इस शतक ने साउथ अफ्रीका को जीत की दहलीज पर भी ला दिया.

Aiden Markram: 0 से शतक तक... मारक्रम ने लॉर्ड्स में बनाया ऐतिहासिक 100, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. मुकाबले के तीसरे दिन मारक्रम ने यह सैकड़ा पूरा किया और कप्तान टेम्बा बावुमा (65*) के साथ नाबाद रहे. मारक्रम ने स्टंप्स तक 102 रन बना लिए हैं, जिसमें 11 चौके भी शामिल रहे. इस शतक के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया, जो अब तक कोई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं कर पाया.

बना दिया ये रिकॉर्ड

दरअसल, ICC फाइनल में मारक्रम शतक जड़ने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज ICC फाइनल में शतक ठोकने का कमाल नहीं कर सका. इसके अलावा मारक्रम WTC फाइनल के इतिहास में शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले स्टीव स्मिथ (121) और ट्रैविस हेड (121) ने WTC फाइनल 2023 में भारत के खिलाफ शतक जड़े थे.

ब्रैडमैन के क्लब से जुड़ा नाम

इस सेंचुरी के साथ ही मारक्रम का नाम महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के क्लब से जुड़ गया है. मारक्रम लॉर्ड्स में टेस्ट शतक बनाने वाले छठे विजिटिंग बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे पहले इस मैदान पर सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज ब्रैडमैन थे, जिन्होंने 1938 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में 102 रन की नाबाद पारी खेली थी. रॉय फ्रेड्रिक्स, गॉर्डन ग्रीनिज, अजित अगरकर और माइकल क्लार्क भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

स्मिथ के इस रिकॉर्ड की बराबरी

मारक्रम ने हमवतन ग्रेम स्मिथ के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. दरअसल, वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने ऐसा दो बार किया, जबकि मारक्रम ने भी दो बार यह कमाल की पारी खेली है. 

0 से 100 तक...

बता दें कि मारक्रम इस मैच में टीम की पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, लेकिन दूसरी पारी में शतक जड़कर उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया. मारक्रम लॉर्ड्स में एक ही टेस्ट में शून्य और शतक दर्ज करने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए, जो 1980 के बाद से तीसरे हैं. उनसे पहले 2002 में माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ और 2016 में मिस्बाह-उल-हक ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था.

Trending news

;