इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-6 में एक से बढ़कर एक दिग्गज
Advertisement
trendingNow12801803

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-6 में एक से बढ़कर एक दिग्गज

Indian batsmen who scored most centuries against England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेलेगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज में हार के बाद भारत की नजर अब वापसी करने पर है.

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-6 में एक से बढ़कर एक दिग्गज

Indian batsmen who scored most centuries against England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेलेगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज में हार के बाद भारत की नजर अब वापसी करने पर है. वह लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में हार से बचना चाहेगी. साथ ही इस सीरीज से ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 2025-27 चक्र की शुरुआत भी होगी.

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं. कुछ ने तो शतकों का भी अंबार लगाया है. हम आपको ऐसे 6 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.

1. राहुल द्रविड़ (7 शतक)

'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 21 मैचों में 60.93 के शानदार औसत से 1950 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं. 2002 में द ओवल में उनका 217 रन का दोहरा शतक भारत की सबसे बेहतरीन विदेशी पारियों में से एक माना जाता है.

2. सचिन तेंदुलकर (7 शतक)

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 7 टेस्ट शतक जड़े हैं. उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 51.73 के औसत से 2535 रन बनाए हैं. उन्होंने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 17 साल की आयु में मैनचेस्टर में नाबाद 119 रन बनाए थे. इसके अलावा 2002 में उन्होंने हेडिंग्ले में 193 रन की यादगार पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: 'उसे Playing XI में होना चाहिए'...इस विकेट टेकर बॉलर पर अश्विन ने लगाया दांव, इंग्लैंड की उड़ा सकता है धज्जियां

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन (6 शतक)

अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 6 शतक लगाए हैं. उन्होंने 58.09 के प्रभावशाली औसत से 1278 रन बनाए.

4. दिलीप वेंगसरकर (5 शतक)

'कर्नल' के नाम से मशहूर दिलीप वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में 5 शतक बनाए. उन्हें अक्सर लॉर्ड्स के मैदान पर उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है.

5. चेतेश्वर पुजारा (5 शतक)

आधुनिक युग के 'द वॉल' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक बनाए हैं. 27 टेस्ट मैचों में उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. इस दौरान उन्होंने 1778 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: कप्तानी छोड़िए...शुभमन गिल की इस काबिलियत पर गांगुली को शक! टेस्ट सीरीज से पहले दी ये बड़ी चेतावनी

6. विराट कोहली (5 शतक)

विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट में 5 शतक लगाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 1991 रन निकले हैं.

Trending news

;