DC vs SRH IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड सस्ते में पवेलियन लौटे. इस बीच एक 23 साल के स्टार ने तूफानी बैटिंग सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Trending Photos
Who is Aniket Verma: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मैच विशाखापत्तनम में खेला गया. विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी हैदराबाद की टीम इस मैच में फुस्स साबित हुई. ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड जैसे धुरंधर सस्ते में निपट गए. इस बीच 23 साल के एक भारतीय अनकैप्ड प्लेयर ने अपनी तूफानी बैटिंग से सुर्खियां बटोरीं. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए 23 साल के इस बल्लेबाज ने चौके-छक्के उड़ाते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी.
फ्लॉप रहे हैदराबाद के धुरंधर
हैदराबाद की टीम के टॉप-3 बल्लेबाज, जो बल्ले से रनों की आग उगलने में माहिर हैं, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सामने घुटने टेक दिए. सबसे पहले अभिषेक शर्मा मात्र एक रन जोड़कर रनआउट हो गए. तीन नंबर पर आए ईशान किशन ने 2 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच थमा बैठे. उम्मीद थी ट्रेविस हेड का बल्ला बोलेगा, लेकिन वह भी ज्यादा देर क्रीज पर है टिके और 22 रन की पारी खेलकर अभिषेक और ईशान के साथ डगआउट में जाकर बैठ गए. इनके फ्लॉप शो के बीच 23 साल के अनिकेत वर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से महफील लूट ली.
चमका 23 साल का ये स्टार
हैदराबाद का स्कोर एक समय पर 37/4 था, लेकिन अपना दूसरा ही आईपीएल मैच खेल रहे अनिकेत ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग करते हुए टीम को बड़े टोटल की ओर अग्रसर किया. हेनरिक क्लासेन (32) के साथ अनिकेत ने 5वें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की और टीम को लड़खड़ाई पारी को संभाला. हेनरिक के आउट होने के बाद भी अनिकेत रुके नहीं. उन्होंने चौके-छक्के लगाना जारी रखा. हालांकि, 41 गेंदों में 74 रन की उनकी पारी का अंत जेक फ्रेजर मैकगर्क के बाउंड्री पर लपके एक शानदार पारी के साथ हुआ. अनिकेत ने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए. उनकी इस पारी के दम पर ही हैदराबाद की टीम 163 रन तक पहुंचने में सफल रही.
कौन हैं अनिकेत वर्मा?
अनिकेत वर्मा का जन्म उत्तरप्रदेश के झांसी में जन्मे हुआ. आईपीएल 2025 के शुरुआती दो मैचों में ही अपनी विस्फोटक बैटिंग से सुर्खियां बटोरने वाले इस युवा सबसे पहले मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में सबका धयान अपनी ओर खींचा था. जहां उन्होंने 6 पारियों में 273 रन के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया. इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों में शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया था. शतकीय पारी में उन्होंने कुल 25 छक्के लगाए. इसके बाद 2025 मेगा ऑक्शन उनकी किस्मत चमकी, जब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा. उनकी तूफानी बैटिंग देखकर एक बात तो तय है कि वह हैदराबाद के लिए आने वाले मुकाबलों में मैच विनर साबित हो सकते हैं. अनिकेत ने इसी सीजन अपने डेब्यू आईपीएल मैच में भी तूफानी बैटिंग से सबको प्रभावित किया था.
ऐसा करने वाले बने चौथे सबसे युवा बल्लेबाज
अनिकेत वर्मा ने इस मैच में अर्धशतक पूरा करते ही के बड़ी उपलब्धि भी नाम कर ली. वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में फिफ्टी बनाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 23 साल और 53 दिन की उम्र में यह कमाल किया. लिस्ट में सबसे ऊपर प्रियम गर्ग हैं. दूसरा नाम नीतीश रेड्डी का है, जबकि तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा हैं.
SRH के लिए अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
19 साल 307 दिन - प्रियम गर्ग vs CSK, दुबई, 2020
20 साल 319 दिन - नीतीश रेड्डी vs PBKS, मुल्लानपुर, 2024
21 साल 217 दिन - अभिषेक शर्मा vs CSK, नवी मुंबई, 2022
23 साल 53 दिन - अनिकेत वर्मा vs DC, वाइजैग, 2025*