CSK vs RCB: ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री... 18 साल छोटे लड़के ने बिगाड़ी भुवनेश्वर की लाइन-लेंथ, कूट दिए 26 रन
Advertisement
trendingNow12741497

CSK vs RCB: ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री... 18 साल छोटे लड़के ने बिगाड़ी भुवनेश्वर की लाइन-लेंथ, कूट दिए 26 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने आईपीएल और आरसीबी के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर की जमकर धुनाई कर दी. 17 साल के आयुष ने अनुभवी भारतीय गेंदबाज के एक ओवर में 6 बाउंड्री लगाते हुए कुल 26 रन बटोरे.

CSK vs RCB: ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री... 18 साल छोटे लड़के ने बिगाड़ी भुवनेश्वर की लाइन-लेंथ, कूट दिए 26 रन

Ayush Mhatre 6 Boundaries in Bhuvneshwar Kumar Over: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए आईपीएल 2025 के 52वें 17 साल के युवा ओपनर के बल्ले की धमक देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग कर रहे आयुष म्हात्रे ने इस मैच में अपनी तूफानी बैटिंग से CSK फैंस को झूमने के काफी मौके दिए. RCB से मिले 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आयुष ने शुरुआत से ही आक्रामक बैटिंग दिखाई और गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. दिलचस्प तो यह रहा, जब इस युवा ने आईपीएल के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर की जमकर धुनाई करते हुए उनकी लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. आयुष ने उनके ओवर की सभी 6 गेंदों को बाउंड्री के लिए भेजा.

ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री

बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए म्हात्रे ने पारी का चौथा ओवर लेकर आए अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की सभी 6 गेंदों पर बाउंड्री जड़ दीं. म्हात्रे ने बिना समय गंवाए चौके-छक्कों को आतिशबाजी शुरू कर दी. ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर म्हात्रे ने चौके जमाए. चौथी गेंद को उन्होंने छक्के के लिए स्टैंड्स में भेज दिया. आखिरी दो गेंदों को भी म्हात्रे ने चौके के लिए भेजा और इस तरह ओवर को कुल 26 रन का बनाया. इस बेहरम बैटिंग को देख भुवनेश्वर कुमार भी हैरान थे.

अर्धशतक ठोक नाम किया ये रिकॉर्ड

म्हात्रे ने इस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए आईपीएल इतिहास की अपनी पहली फिफ्टी पूरी की. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही वह आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने 17 साल 291 दिन की उम्र में यह कमाल किया, जबकि 14 साल और 32 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने मौजूदा सीजन में ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया. लिस्ट में दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं, जिन्होंने 2019 में 17 साल 175 दिन की उम्र में फिफ्टी ठोकी थी.

शतक से चूके म्हात्रे

आईपीएल का पहला शतक लगाने से म्हात्रे सिर्फ 6 रन दूर रह गए. उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने शतक पूरा करने के लिए बड़ा लुंगी एनगीडी की गेंद पर बड़ा शॉट जरूर खेला, लेकिन गेंद काफी लंबाई के बजाय ऊंचाई में काफी ऊपर चली गई. क्रुणाल पांड्या ने कैच पूरा करने में कोई गलती नहीं की. म्हात्रे ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ बड़ी शतकीय साझेदारी भी की.

Trending news

;