IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रोके गए आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की बात चल रही है. सबकुछ ठीक रहा तो 15 या 16 मई से टूर्नामेंट को रीस्टार्ट किया जा सकता है. 11 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच को ब्लैकआउट के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था.
Trending Photos
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रोके गए आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की बात चल रही है. सबकुछ ठीक रहा तो 15 या 16 मई से टूर्नामेंट को रीस्टार्ट किया जा सकता है. 11 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच को ब्लैकआउट के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था. उसके बाद अगले दिन आईपीएल के सीजन को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि, कुछ ही घंटों पर दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हुए और टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया तेज हो गई.
आरसीबी के बुरी खबर
आईपीएल सस्पेंड होने के बाद कई विदेशी अपने देश वापस लौट गए. उनमें से कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर भी हैं. खबर आई कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तूफानी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे. वह चोटिल हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए हेजलवुड पूरी तरह तैयार हो जाएं. इस कारण उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की सफलता में अहम योगदान दिया है. वह 10 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. अगर वह नहीं आते हैं तो आरसीबी को बड़ा झटका लगेगा.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर जाएगा तिहरा शतक ठोकने वाला खिलाड़ी! श्रेयस अय्यर पर सस्पेंस, RCB का खूंखार बॉलर भी दावेदार
दिल्ली को भी लग सकता है झटका
आरसीबी के बाद दिल्ली कैपिल्स के लिए भी बुरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी बाकी मैचों में खेलना तय नहीं हैं. उन्हें दिल्ली ने मेगा ऑक्शन के दौरान 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.पत्नी एलिसा हीली के साथ सिडनी पहुंचे स्टार्क ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. हालांकि, उनके मैनेजर ने बाद में ऑस्ट्रेलिया के नाइन न्यूज को बताया कि अगर टूर्नामेंट फिर से शुरू होता है तो बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज आईपीएल में नहीं लौट सकता है. एक अन्य लौटने वाले खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने पुष्टि की कि 'सब ठीक है' लेकिन भविष्य पर कोई और टिप्पणी नहीं की.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं...ये स्टार बनेगा भारत का अगला कप्तान! दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी
खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
द एज के अनुसार, टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपने खिलाड़ियों के लौटने के बारे में व्यक्तिगत निर्णय लेने के अधिकार का समर्थन करता है. रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने जोर देकर कहा है कि ऐसे विकल्पों का आईपीएल में भविष्य के चयन या बीसीसीआई के साथ संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए, जिससे पता चलता है कि खिलाड़ी इसी बात को लेकर चिंतित हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और ट्रैविस हेड जल्द ही लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए यूके के लिए उड़ान भरने वाले हैं, जिसके बाद वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.