Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब जीत लिया. उसे टूर्नामेंट के 18वें सीजन में जाकर सफलता मिली. इन 18 सीजन में कई खिलाड़ी टीम में आए और कई गए, लेकिन 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट कोहली अकेले फ्रैंचाइजी के साथ टिके रहे.
Trending Photos
Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब जीत लिया. उसे टूर्नामेंट के 18वें सीजन में जाकर सफलता मिली. इन 18 सीजन में कई खिलाड़ी टीम में आए और कई गए, लेकिन 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट कोहली अकेले फ्रैंचाइजी के साथ टिके रहे. 36 साल के इस दिग्गज ने आखिरकार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है.
माल्या ने तीन टीमों के लिए लगाई थी बोली
इस अवसर ने प्रशंसकों और सोशल मीडिया को भगोड़े विजय माल्या की भी याद दिला दी. वह फ्रैंचाइजी के पहले मालिक थे. विजय माल्या ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उन्होंने कुल तीन फ्रैंचाइजी के लिए बोली लगाई थी, इसमें मुंबई इंडियंस भी शामिल थी. मुंबई की टीम को आखिरकार मुकेश अंबानी ने खरीदा. मुंबई से बहुत कम अंतर से पिछड़ने के बाद विजय माल्या ने 2008 में 112 मिलियन डॉलर (जो उस समय 600-700 करोड़ रुपये के बराबर था) में आरसीबी को खरीदा था.
ये भी पढ़ें: कौन हैं बेंगलुरु भगदड़ मामले में गिरफ्तार होने वाले RCB के निखिल सोसाले? अनुष्का शर्मा के साथ वाइफ आई थीं नजर
ललित मोदी के प्लान से थे प्रभावित
विजय माल्या ने पॉडकास्ट में कहा, ''मैं ललित मोदी द्वारा बीसीसीआई समिति के सामने इस लीग के बारे में दी गई प्रस्तुति से बहुत प्रभावित था. उन्होंने मुझे एक दिन फोन किया और कहा ठीक है, टीमों की नीलामी होने वाली है. क्या आप इसे खरीदेंगे? तो मैंने तीन फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई और मैं मुंबई को बहुत कम पैसे से हार गया.'' मुंबई की टीम पांच बार आईपीएल जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें: Unique Cricket Record: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनने वाली बाप-बेटे की जोड़ी, लिस्ट में हैरान करने वाले नाम
आरसीबी को क्यों खरीदा?
आरसीबी के पूर्व मालिक ने आगे कहा, ''जब मैंने 2008 में RCB फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई, तो मैंने आईपीएल को भारतीय क्रिकेट के लिए एक गेम-चेंजर के रूप में देखा. मेरा विजन एक ऐसी टीम बनाना था जो बेंगलुरु की भावना को दर्शाए- जीवंत, गतिशील, ग्लैमरस. मैंने 112 मिलियन डॉलर का भुगतान किया. वह दूसरी सबसे ऊंची बोली थी. मुझे इसकी क्षमता पर विश्वास था. मैं चाहता था कि आरसीबी एक ऐसा ब्रांड बने जो उत्कृष्टता के लिए खड़ा हो, न केवल मैदान पर बल्कि बाहर भी. इसीलिए मैंने इसे रॉयल चैलेंज से जोड़ा, ताकि इसे वह बोल्ड पहचान मिल सके. रॉयल चैलेंज हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले शराब ब्रांडों में से एक है.''