भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच बॉलिंग कोच की हो गई छुट्टी! अब ये पूर्व क्रिकेटर सिखाएगा गेंदबाजी
Advertisement
trendingNow12840010

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच बॉलिंग कोच की हो गई छुट्टी! अब ये पूर्व क्रिकेटर सिखाएगा गेंदबाजी

IPL 2026 SunRisers Hyderabad: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. आईपीएल 2025 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजी कोच जेम्स फ्रेंकलीन को बर्खास्त कर दिया है. उनके स्थान पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को नया बॉलिंग कोच बनाया है.

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच बॉलिंग कोच की हो गई छुट्टी! अब ये पूर्व क्रिकेटर सिखाएगा गेंदबाजी

IPL 2026 SunRisers Hyderabad: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. आईपीएल 2025 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजी कोच जेम्स फ्रेंकलीन को बर्खास्त कर दिया है. उनके स्थान पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को नया बॉलिंग कोच बनाया है. एरॉन इन दिनों टीवी पर क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आते हैं. सनराइजर्स ने सोमवार (14 जुलाई) को इसे लेकर सोशल मीडिया पर आधिकारिक ऐलान किया.

इसी साल लिया था संन्यास

जेम्स फ्रैंकलिन पिछले दो सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए थे. वरुण एरॉन को क्रिकेट करियर से संन्यास लिए ज्यादा समय नहीं हुआ है. इस तेज गेंदबाज ने 35 साल की उम्र में 10 जनवरी, 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. झारखंड के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने के बाद एरॉन ने पेशेवर क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने सीजन के सिर्फ चार मैचों में हिस्सा लिया था.

चोटों ने किया परेशान

एरॉन ने 2010-11 विजय हजारे ट्रॉफी में 21 साल की उम्र में 150 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट के टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. हालांकि, उनका होनहार करियर बार-बार होने वाली चोटों, विशेष रूप से पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर से बाधित रहा. इन बाधाओं के बावजूद एरॉन ने भारत के लिए नौ टेस्ट और नौ वनडे में प्रतिनिधित्व किया. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2015 में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहा था.

ये भी पढ़ें: World Record: 327 गेंद पर 1009 रन... 59 छक्के और 129 चौके, इस बेरहम बल्लेबाज ने गेंदबाजों का बना दिया भर्ता

ऐसा रहा वरुण का करियर

घरेलू क्रिकेट में एरॉन ने 88 लिस्ट ए मैच खेले. इसमें 26.47 की औसत और 5.44 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट लिए. टी20 में उन्होंने 95 मैचों में 8.53 की इकॉनमी रेट से 93 विकेट लिए. एरॉन ने आईपीएल में भी नौ सीजन खेले. इसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. 2022 में खिताब जीतने वाली गुजरात की टीम के वह सदस्य थे.

ये भी पढ़ें: ​'600 रन बहुत है...', शुभमन गिल की बैटिंग से इंग्लैंड की हालत पतली, अब बेन डकेट ने कर दी शर्मनाक हरकत

सनराइजर्स के तीसरे गेंदबाजी कोच

वरुण एरॉन सनराइजर्स हैदराबाद के पिछले तीन सालों में तीसरे गेंदबाजी कोच हैं. जेम्स फ्रैंकलिन ने सनराइजर्स सेटअप में डेल स्टेन की जगह ली थी. डेल स्टेन ने व्यक्तिगत कारणों से हटने का फैसला किया था.

Trending news

;