क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य... बिना शतक इस बल्लेबाज के नाम है 5000+ रन, आंकड़ों पर नहीं होगा विश्वास
Advertisement
trendingNow12719506

क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य... बिना शतक इस बल्लेबाज के नाम है 5000+ रन, आंकड़ों पर नहीं होगा विश्वास

Unbreakable Cricket record: क्रिकेट इतिहास में कई अजूबे देखने को मिलते हैं. शतकों का अंबार लगाकर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. लेकिन एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसा है जिसने अपने करियर में रन खूब बनाए लेकिन पूरे करियर में शतकों का सूखा देखने को मिला. 

 

Misbah ul huq
Misbah ul huq

Unbreakable Cricket record: क्रिकेट इतिहास में कई अजूबे देखने को मिलते हैं. शतकों का अंबार लगाकर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. लेकिन एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसा है जिसने अपने करियर में रन खूब बनाए लेकिन पूरे करियर में शतकों का सूखा देखने को मिला. बिना शतक के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में 5 हजार से ज्यादा रन ठोक डाले. आज भी इस अनोखे रिकॉर्ड को याद किया जाता है. 

कौन है करिश्माई बल्लेबाज?

हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के दिग्गज मिस्बाह उल हक हैं. उन्होंने लंबे समय तक पाकिस्तान टीम के लिए अपना योगदान दिया था. कई बार उन्होंने टीम को यादगार जीत दिलाई. लेकिन दिलचस्प बात है कि उन्होंने अपने 162 मैच के वनडे करियर में एक भी शतक नहीं लगाया इसके बावजूद 5122 रन दर्ज हैं. उन्होंने ये रन 73.75 के शानदार औसत से बनाए. 

मिस्बाह के नाम कितनी फिफ्टी? 

मिस्बाह पाकिस्तान के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक थे. उन्होंने वनडे करियर में भले शतक नहीं लगाया लेकिन 42 हाफ सेंचुरी जरूर जमाई थी. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 96 नाबाद का रहा. पाकिस्तान के लिए मिस्बाह ने 75 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें 132 पारियों में 5222 रन उनके नाम दर्ज हैं. टेस्ट करियर में मिस्बाह ने 10 शतक जमाए और बेस्ट स्कोर 161 नाबाद का रहा. 

ये भी पढ़ें... शाहरुख की टीम में बड़ा 'झोल'... 3 बल्लेबाजों ने तोड़े रूल, ऑन कैमरा पकड़े दिग्गज प्लेयर

टी20 करियर में जमाई धाक

मिस्बाह उल हक ने टी20 इंटरनेशनल करियर में अपनी धाक जमाई. उन्होंने 39 टी20 मैच खेले जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां खेलीं. एक पारी उन्होंने 87 रन की खेली जिसमें वह शतक से करीब रहे. मिस्बाह 5वें सबसे उम्रदराज कप्तानों में से एक रहे हैं. उन्होंने 42 दिन 351 दिन में कप्तानी की थी. 

Trending news

;