Unique Cricket Story: क्रिकेट में ऐसी कई कहानियां हैं जो किसी सिनेमा से कम नहीं हैं. लेकिन हम आपको क्रिकेट के ऐसे बागी शहंशाह की कहानी बताने जा रहे हैं जो रातभर पार्टी करने के बाद डबल सेंचुरी ठोकने का दम रखता था. इस दिग्गज को 'बिगड़ैल क्रिकेटर' भी बता दिया गया था.
Trending Photos
क्रिकेट में ऐसी कई कहानियां हैं जो किसी सिनेमा से कम नहीं हैं. लेकिन हम आपको क्रिकेट के ऐसे बागी शहंशाह की कहानी बताने जा रहे हैं जो रातभर पार्टी करने के बाद डबल सेंचुरी ठोकने का दम रखता था. साल 1998-99 में इस कैरेबियाई दिग्गज ने ये कारनामा किया था. इससे पहले उन्हें 'बिगड़ैल क्रिकेटर' कहकर भी ट्रोल किया गया. अपनी आलोचना के बाद इस बल्लेबाज ने क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी. इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं और उन्हें तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी किसी बल्लेबाज के लिए मुश्किल है.
रातभर पार्टी, सुबह गेंदबाजों को नचाया
हम बात कर रहे हैं दिग्गज ब्रायन लारा की, जिनके 400 रन का महारिकॉर्ड आज भी बरकरार है. ब्रायन लारा क्रिकेट के मास्टर ही नहीं थे, बल्कि पार्टियों के भी गजब शौकीन रहे. साल 1998-99 में जब विंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे रही थी तो ब्रायन लारा ने पहली पारी में 213 रन ठोक दिए थे. लेकिन दिलचस्प बात है कि इस पारी को खेलने से पहले लारा ने पूरी रात सुबह 4 बजे तक पार्टी कर रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने किंग्स्टन के मैदान पर गेंदबाजों को बल्ले की नोक पर नचाया.
लारा की हो रही थी आलोचना
ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डबल सेंचुरी ठोकी थी. पहले टेस्ट में उनकी कप्तानी में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद आलोचनाओं की बाढ़ आ गई थी. लेकिन अगले ही मैच में आलोचक खुद लारा की तारीफ करते दिखे. माइकल होल्डिंग ने लारा को बिगड़ैल बच्चा तक बता दिया था. हार के बाद लारा को लेकर कई बातें बनाई गईं. उनके साथ वालों ने इस घटना को लेकर यहां तक कहा कि, 'वह सुबह 4 बजे तक किंग्स्टन नाइट क्लब 'दएसाइलम' में पार्टी कर रहे थे.'
ये भी पढ़ें.. मजबूरी में गिल को मिली कप्तानी... दिग्गज ने डंके की चोट पर ठुकराया BCCI का ऑफर, कप्तानी पर बड़ा खुलासा
लारा ने छोड़ दी थी बस
ब्रायन लारा ने दूसरे टेस्ट में टीम बस तक मिस कर दी थी. गनीमत थी कि वह समय से स्टेडियम पहुंच गए थे. लारा ने इस मैच में अपना तीसरा दोहरा शतक जमाया था. इस मुकाबले को वेस्टइंडीज नेलारा की पारी के दम पर 10 विकेट से अपने नाम किया था. चारो तरफ लारा का ही गुणगान नजर आया.