कौन है वो शख्स जिसके चरणों में झुके विराट कोहली? दिल्ली कैपिटल्स को रौंदने के बाद ऐसे जीता फैंस का दिल
Advertisement
trendingNow12734334

कौन है वो शख्स जिसके चरणों में झुके विराट कोहली? दिल्ली कैपिटल्स को रौंदने के बाद ऐसे जीता फैंस का दिल

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru: भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार (27 अप्रैल) को जबरदस्त बैटिंग की. उन्होंने आरसीबी को मुश्किल से निकाला और दिल्ली के खिलाफ मैच को शानदार अंदाज में फिनिश किया.

कौन है वो शख्स जिसके चरणों में झुके विराट कोहली? दिल्ली कैपिटल्स को रौंदने के बाद ऐसे जीता फैंस का दिल

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru: भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार (27 अप्रैल) को जबरदस्त बैटिंग की. उन्होंने आरसीबी को मुश्किल से निकाला और दिल्ली के खिलाफ मैच को शानदार अंदाज में फिनिश किया. यह 10 मैचों में टीम की सातवीं जीत थी. आरसीबी ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. साथ ही विराट सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया.

कोच के छुए पैर

अपनी मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी के बाद विराट ने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मुलाकात की. राजकुमार शर्मा मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे हुए थे. मुकाबले के बाद वह ग्राउंड पर नजर आए. विराट उन्हें देखते ही उनके पास पहुंच गए और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. स्टेडियम में बैठे दर्शक इस पल को देखने के बाद काफी खुश हुए. राजकुमार शर्मा ने भी उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए बधाई देते हुए मजाक में उनके पेट पर मुक्का मारा.

 

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में 24 रन बनाते ही स्पेशल क्लब में होगी विराट की एंट्री, निशाने पर द्रविड़-गावस्कर और तेंदुलकर का रिकॉर्ड

दर्शकों को कर दिया खुश

स्टार बल्लेबाज ने अपनी टीम को तब मुश्किल से निकाला जब आरसीबी चार ओवर में 26/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. स्थानीय लड़के के बल्ले से निकले हर रन पर स्टेडियम में मौजूद उत्साहित दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं. नतीजतन उन्होंने आरसीबी को 18.3 ओवर में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने और छह विकेट से मैच जीतने में मदद की. दिल्ली के इस स्टार ने अपने होमग्राउंड पर कैपिटल्स के खिलाफ 47 गेंद पर 51 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: सामने आया संजीव गोयनका और केएल राहुल की लड़ाई का 'सच', LSG के पुराने प्लेयर ने किया बड़ा खुलासा

कोहली और क्रुणाल की शतकीय साझेदारी

कोहली ने क्रुणाल पांड्या (47 गेंदों में नाबाद 73 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 गेंदों में 119 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन का अपना छठा अर्धशतक बनाया. 18वें ओवर में उनके आउट होने के बाद टिम डेविड नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए और पांच गेंदों में नाबाद 19 रनों की तेज कैमियो पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई. कोहली इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने दस पारियों में 63.28 की औसत और 138.87 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं.

Trending news

;