IPL 2025: दिल्ली के आखिरी लीग मैच से भी बाहर रहेंगे कप्तान अक्षर पटेल? असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12770791

IPL 2025: दिल्ली के आखिरी लीग मैच से भी बाहर रहेंगे कप्तान अक्षर पटेल? असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा अपडेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के बेहद महत्वपूर्ण पिछले मैच से बाहर रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है. टीम के असिस्टेंट कोच ने दिल्ली के पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर भी जानकारी दी है.

IPL 2025: दिल्ली के आखिरी लीग मैच से भी बाहर रहेंगे कप्तान अक्षर पटेल? असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा अपडेट

Axar Patel: मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के बेहद महत्वपूर्ण पिछले मैच से बाहर रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है. टीम के असिस्टेंट कोच ने दिल्ली के पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर भी जानकारी दी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. इस मुकाबले में टीम को कप्तान अक्षर पटेल की कमी भी खली.

मैथ्यू मॉट ने दिया अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट ने पुष्टि की है कि उन्हें आखिरी मैच में अक्षर पटेल की उपलब्धता को लेकर 'पूरी जानकारी नहीं है'. उन्होंने बताया कि अक्षर पटेल ने 23 मई को ट्रेनिंग नहीं की है. मॉट ने आगे कहा कि अक्षर पटेल के लिए यह सीजन विभिन्न छोटी-मोटी परेशानियों और चोटों के कारण अच्छा नहीं रहा है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अक्षर खेलने के लिए प्रेरित हैं और मेडिकल टीम से कुछ और अपडेट मिल सकता है.

मोर्ट ने खुलासा किया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले अक्षर पटेल ने टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं की है. उन्होंने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरी जानकारी नहीं है. वह आज ट्रेनिंग नहीं कर रहा है. लेकिन, आज जब हम वहां वापस आएंगे तो पता चल जाएगा. जाहिर है, वह पिछले दिन ठीक नहीं था. उसे कुछ अलग-अलग छोटी-मोटी परेशानियों और चोटों के कारण काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ा. मुझे यकीन है कि वह मैदान पर आकर खेलने के लिए प्रेरित है, लेकिन आज रात जब हम वापस जाएंगे और मेडिकल जांच करवाएंगे तो शायद हमें थोड़ा और पता चल जाएगा.'

मंबई के खिलाफ नहीं खेला था बेहद जरूरी मैच

21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में अक्षर पटेल फ्लू के कारण नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी की थी. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एक मैच में अक्षर पटेल को बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी थी, जब उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक डाइविंग प्रयास किया था. उन्होंने उस मैच में चोट के बावजूद बल्लेबाजी की थी, लेकिन उनकी त्वचा उधड़ गई थी. उस समय भी उन्हें 3-4 दिन के आराम की सलाह दी गई थी. 

Trending news

;