Delhi Capitals IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के 63वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (21 मई) को मुंबई इंडियंस ने उसे 59 रनों से हरा दिया. इस जीत ने मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. वहीं दिल्ली की टीम हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
Trending Photos
Delhi Capitals IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के 63वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (21 मई) को मुंबई इंडियंस ने उसे 59 रनों से हरा दिया. इस जीत ने मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. वहीं दिल्ली की टीम हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उसके गेंदबाजों ने आखिरी दो ओवरों के छोड़कर शानदार बॉलिंग की, लेकिन बल्लेबाजों का साथ टीम को नहीं मिला. इस कारण बारिश के साये में खेले गए इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.
डुप्लेसिस को खली अक्षर की कमी
मैच में दिल्ली के नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए. उनके स्थान पर अनुभवी फाफ डुप्लेसिस ने कप्तानी की. मैच हारने के बाद उन्हें अक्षर की याद आ गई. उनका मानना है कि इस मुकाबले में अगर अक्षर होते तो मैच को पलट देते. डुप्लेसिस ने कहा, ''आज हम मैदान में बेहतरीन थे. खिलाड़ियों ने शानदार संघर्ष दिखाया. गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, जाहिर है कि यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी, शायद इससे गेंदबाजों का काम थोड़ा आसान हो गया. फिर भी यह एक बहुत मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है और मुझे लगा कि हम बेहतरीन थे, लेकिन फिर आखिरी 2 ओवरों में हमने इसे खो दिया.''
समीर रिजवी की तारीफ
डुप्लेसिस ने आगे कहा, ''क्रिकेट में गति एक वास्तविक चीज है, जिस तरह से उन्होंने आखिरी 2 ओवरों में लगभग 50 रन बनाने के लिए जवाबी हमला किया, हमने 17-18 ओवरों में जो कड़ी मेहनत की थी ... वह गति खो गई. समीर रिजवी ने आज कुछ संकेत दिखाए, उनमें कुछ प्रतिभा है. जब आप इस तरह की शक्तिशाली टीम के खिलाफ खेल रहे हों तो आपको हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत होती है और दुर्भाग्य से 17-18 ओवरों तक हम ऐसे ही रहे और फिर आखिरी दो ओवरों में हम काफी औसत रहे. बल्ले से आपको इस तरह की सतह पर अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है और हम बल्ले से बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ पाए.
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा को टीम से निकालो...धोनी को पूर्व दिग्गज की सलाह, 7 खिलाड़ियों पर 'हंटर' चलाने की मांग
गेंदबाजों और बल्लेबाजों पर बड़ा बयान
कार्यवाहक कप्तान ने आगे कहा, ''यह हमारे सीजन का काफी कुछ सारांश है, पिछले 6-7 मैचों में हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी में ठंडे रहे हैं. आईपीएल में शीर्ष चार में रहना, आप ऐसा करने का जोखिम नहीं उठा सकते.'' अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क के नहीं होने पर डुप्लेसिस ने कहा, ''खासकर उस तरह के विकेट पर अक्षर. अगर आप मिचेल सेंटनर की गेंदबाजी को देखें, तो वे एक जैसे गेंदबाज हैं. अक्षर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध गेंदबाज हैं. स्टार्क एक शानदार गेंदबाज हैं.''
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की टीम इंडिया का जलवा...चैंपियंस ट्रॉफी में टूट गया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, जय शाह ने कर दिया खुलासा
मैच में क्या हुआ?
फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रन ही बना सकी. दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फेल हो गई. समीर रिजवी ने 39, विपराज निगम ने 20, आशुतोष शर्मा ने 18 और केएल राहुल ने 11 रन बनाए. इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. मुंबई के लिए मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. इससे पहले मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 43 गेंद पर 73 और नमन धीर 8 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. तिलक वर्मा के बल्ले से 27 रन निकले. मुंबई के लिए उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 25 और विल जैक्स ने 21 रन बनाए. रोहित शर्मा 5 और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए.