दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देने के साथ ही इतिहास रच दिया. इस टीम ने वो कारनामा किया है, जो आखिरी बार 16 साल पहले 2009 में हुआ था.
Trending Photos
Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से धूल चटाई. इसके साथ ही दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगा दी. दिल्ली की टीम सीजन में अजेय रहते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. CSK को हराने के साथ ही अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम ने इतिहास रच दिया. इस टीम ने वो कारनामा कर दिखाया, जो आखिरी बार 16 साल पहले 2009 में हुआ था.
16 साल पहली बार हुआ ऐसा
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा आईपीएल सीजन के शुरुआती तीनों मैच जीत लिए हैं. दिल्ली की ऐसा 16 साल में पहली बार कर पाई है. ऐसा इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ही हुआ है, जब दिल्ली कैपिटल्स ने एक आईपीएल सीजन के शुरुआती तीन मैच जीते हैं. पहली बार 2009 में गौतम गंभीर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने ये कारनामा किया था. 2009 में दिल्ली की टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया था.
दिल्ली ने भेदा चेपॉक का किला
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का किला भेद दिया है. केएल राहुल की 77 रन की बेहतरीन पारी से उसने चेन्नई को उसके ही घर में पटखनी देकर आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी की. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेपॉक में 17 साल का सूखा खत्म करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में कुछ वैसा ही कारनामा कर दिखाया. लय में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद से चेपॉक में पहली जीत का स्वाद चखा है. राहुल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज 5 विकेट पर 158 रन ही बना सके.
दिल्ली को पहली ट्रॉफी का इंतजार
दिल्ली कैपिटल्स एक भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई है. टीम ने 2020 में पहली बार फाइनल तक का सफर जरूर तय किया, लेकिन खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. मौजूदा सीजन में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली इस साल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. हालांकि, इसके लिए टीम को अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले प्लेऑफ का टिकट कटाना होगा. फैंस को उम्मीद होगी कि टीम नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में पहली बार चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी उठाए.