क्या आप जानते हैं? आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने की थी कप्तानी, बनाए थे इतने रन और ऐसा रहा था रिजल्ट
Advertisement
trendingNow12757129

क्या आप जानते हैं? आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने की थी कप्तानी, बनाए थे इतने रन और ऐसा रहा था रिजल्ट

Virat Kohli Last Test Match: भारतीय क्रिकेट फैंस एक हफ्ते के अंदर दो झटके लगे हैं. पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इंग्लैंड दौरे से पहले अनुभवी खिलाड़ियों के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है.

क्या आप जानते हैं? आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने की थी कप्तानी, बनाए थे इतने रन और ऐसा रहा था रिजल्ट

Virat Kohli Last Test Match: भारतीय क्रिकेट फैंस एक हफ्ते के अंदर दो झटके लगे हैं. पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इंग्लैंड दौरे से पहले अनुभवी खिलाड़ियों के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित-विराट बल्ले से फेल रहे थे, लेकिन यह माना जा रहा था कि इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट करियर को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे. पूर्व कप्तानों को फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.

रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट

रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की सीरीज के दौरान मेलबर्न में खेला गया चौथा मुकाबला उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ. रोहित ने 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डेब्यू किया था और दिसंबर 2024 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. इस मुकाबले में रोहित फेल रहे थे. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे.

अंतिम टेस्ट में विराट हुए थे फेल

विराट की बात करें तो उन्होंने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 9230 रन बनाए. उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला. जनवरी 2025 में खेले गए इस मुकाबले में विराट ने 17 और 6 रन बनाए थे. भारत उस टेस्ट मैच को हार गया था. टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज 1-3 से हारी थी. उन्होंने दौरे के पहले टेस्ट में शतक लगाया था. पर्थ में मिली सफलता को वह आगे जारी नहीं रख पाए और अपनी अंतिम सीरीज में 5, 100*, 7, 11, 36, 5, 17 और 6 का स्कोर बनाया.

ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: आरसीबी को एक जीत की तलाश, लखनऊ-दिल्ली की बढ़ीं धड़कनें, ऐसा है प्लेऑफ का गणित

कोहली को मिली थी कप्तानी

सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग-11 से बाहर रखा था. जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिली थी. चोट के कारण बुमराह मैच के बीच में ही बाहर हो गए. वह दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. बुमराह की जगह विराट कोहली ने दूसरी पारी में कमान संभाली. अपने करियर में शानदार कप्तानी के लिए मशहूर इस दौरान कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए. बुमराह के बगैर गेंदबाजी कमजोर हो गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

 

 

ये भी पढ़ें: नया खुलासा: ड्रेसिंग रूम का माहौल, आजादी की कमी और...ये है विराट कोहली के संन्यास की इनसाइड स्टोरी

कप्तानी में विराट का रिकॉर्ड

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम होमग्राउंड पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी. 11 सीरीज में 10 टीम इंडिया जीती और एक ड्रॉ पर छूटी थी. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और 40 में जीत दिलाई. इस दौरान टीम इंडिया को 17 मैचों में हार मिली. 11 मैच ड्रॉ पर छूटे.

Trending news

;