232 ओवर और 700+ रन... लॉर्ड्स का असंभव रिकॉर्ड, सिर्फ एक बार हुआ ये अजूबा, इस बल्लेबाज ने मचाया था तहलका
Advertisement
trendingNow12833251

232 ओवर और 700+ रन... लॉर्ड्स का असंभव रिकॉर्ड, सिर्फ एक बार हुआ ये अजूबा, इस बल्लेबाज ने मचाया था तहलका

IND vs ENG: लॉर्ड्स का मैदान इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. भारत और इंग्लैंड की टीमें इस ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई को 'महाजंग' में उतरेंगी. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति के समान होगा. हम आपको इस मैदान का ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जो सिर्फ एक बार हुआ है. 

 

Lord's
Lord's

IND vs ENG: लॉर्ड्स का मैदान इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. भारत और इंग्लैंड की टीमें इस ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई को 'महाजंग' में उतरेंगी. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति के समान होगा. हम आपको इस मैदान का ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जो पिछले 100 सालों में एक बार हुआ है. पिछले 95 साल से इस रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर कोई भी छू नहीं पाया है.

भारत-इंग्लैंड की सीरीज में बरस रहे रन

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार अभी तक लगता नजर आया है. पहले लीड्स फिर बर्मिंघम में रनों की बारिश देखने को मिली है. लेकिन बात करें लॉर्ड्स की तो यहां का भी रिकॉर्ड बैटिंग में शानदार रहा है. लॉर्ड्स में अब तक छह बार पारी में 600 से ज्यादा रन बन चुके हैं. लेकिन एक बार इस मैदान पर चमत्कार हुआ जिसे आज तक कोई छू भी नहीं पाया है.

700 रन का महारिकॉर्ड

हम लॉर्ड्स में 700 रन के महारिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं. पिछले 95 साल में इकलौती ऐसी टीम है जिसने ये कारनामा कर दिखाया है. हम ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात कर रहे हैं, जिसने साल 1930 में लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर रनों का अंबार लगा दिया था. यह मैच 27 जून से 1 जुलाई के बीच खेला गया था. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में 425 रन बनाए, जिसमें दलीप सिंह का अहम योगदान रहा, जिन्होंने इस पारी में सर्वाधिक 173 रन जड़े. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने रनों का अंबार लगा दिया था. 

ये भी पढे़ं.. VIDEO: लॉर्ड्स में बुमराह ने बल्ले से फोड़ा था 'बम', शमी ने भी बनाया था तहलका, बूम-बूम ने दिलाई याद

क्रिकेट के डॉन का जलवा

इंग्लैंड की पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम गरजी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 729/6 के स्कोर पर घोषित की. इस दौरान कुल 232 ओवर खेले गए. ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में कप्तान बिल वुडफुल ने 155, जबकि डॉन ब्रैडमैन ने 254 रनों का योगदान टीम के खाते में दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने अन्य खिलाड़ियों के साथ शानदार साझेदारियां भी कीं, जिसने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता था. 

Trending news

;