Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Qualifier 1: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टीम गुरुवार (29 मई) को टीम 101 रनों पर सिमट गई.
Trending Photos
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Qualifier 1: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टीम गुरुवार (29 मई) को टीम 101 रनों पर सिमट गई. चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब की पारी जल्द ही समाप्त हो गई. टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. उसके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया. टीम अब 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी. पंजाब की टीम उसी ग्राउंड पर 1 जून को क्वालिफायर-2 में उतरेगी.
2008 का रिकॉर्ड टूटा
11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली पंजाब की टीम के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. पंजाब आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने वाली टीम बन गई. 17 साल पुराना रिकॉर्ड आखिरकार टूट गया. 2008 के नॉकआउट मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16.1 ओवरों में सिमटी थी.
ये भी पढ़ें: बेटा अब...नन्ही परी का सवाल और उलझ गए विराट, भज्जी के जिगर के टुकड़े ने ऐसा क्या पूछ लिया?
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम टीम स्कोर
82 - डेक्कन चार्जर्स बनाम आरसीबी, डीवाई पाटिल, 2010 (तीसरा स्थान प्लेऑफ)
87 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉल्स, मुंबई, 2008 (सेमीफाइनल)
101 - लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई, 2023 (एलिमिनेटर)
101 - पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी, मुल्लांपुर, 2025 (क्वालीफायर 1)
104 - डेक्कन चार्जर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, डीवाई पाटिल, 2010 (सेमीफाइनल)
फेल हो गए स्टार बल्लेबाज
पंजाब किंग्स का आईपीएल में यह चौथा लोएस्ट स्कोर है. उसके लिए इस मैच मार्कस स्टोइनिस ने 26, अजमतुल्लाह उमरजई ने 18 और प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन बनाए. नेहल वढेरा 8, प्रियांश आर्य 7, जोश इंग्लिश 4 और श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर आउट हो गए. शशांक सिंह के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: 10, 9, 0, 6, 2...होमग्राउंड बना कब्रगाह! अय्यर के माथे पर लगा 'कलंक', इस गेंदबाज ने ढूंढ ली कमजोरी
पंजाब किंग्स के सबसे कम ऑल-आउट टोटल
73 बनाम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स, पुणे, 2017
88 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2015
88 बनाम आरसीबी, इंदौर, 2018
101 बनाम आरसीबी, मुल्लानपुर, 2025
111 बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, मुल्लांपुर, 2025.