शेर की दहाड़...विराट कोहली के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, कहा- मिस करूंगा
Advertisement
trendingNow12754300

शेर की दहाड़...विराट कोहली के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, कहा- मिस करूंगा

Virat Kohli Retirement: भारत के महान टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछले साल टी20 को अलविदा करने वाले कोहली ने अब टेस्ट क्रिकेट को भी बाय-बाय कह दिया है. वह इस फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं.

शेर की दहाड़...विराट कोहली के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, कहा- मिस करूंगा

Virat Kohli Retirement: भारत के महान टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछले साल टी20 को अलविदा करने वाले कोहली ने अब टेस्ट क्रिकेट को भी बाय-बाय कह दिया है. वह इस फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. आंकड़े भी इस बात के गवाह हैं. कोहली ने सोमवार (12 मई) को इंस्टाग्राम पर टेस्ट से संन्यास की घोषणा की. इसके बाद तो क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई. सभी उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे.

कप्तान का शानदार रिकॉर्ड

कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और 40 में जीत दिलाई. इस दौरान टीम इंडिया को 17 मैचों में हार मिली. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम कभी भी होमग्राउंड पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी. 11 सीरीज में 10 टीम इंडिया जीती और एक ड्रॉ पर छूटी थी.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: पहले टी20 और फिर टेस्ट...विराट कोहली ने अचानक क्यों लिया संन्यास? ये है इनसाइड स्टोरी

गंभीर ने क्या लिखा?

टीम इंडिया को कोच गौतम गंभीर ने भी विराट कोहली के लिए पोस्ट किया. उन्होंने कोहली की जबरदस्त तस्वीर शेयर की और उनकी तुलना शेर से कर दी. गंभीर ने एक्स पर लिखा, ''शेर जैसा जुनून वाला आदमी. आपको मिस करूंगा चिक्स...'' कोहली का निकनेक 'चीकू' है और गंभीर उसी निकनेक को छोटा करते हुए 'चिक्स' लिखा. विराट ने भारत को अपनी कप्तानी में कई यादगार जीत दिलाई है. वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने टेस्ट से लिया संन्यास, इंग्लैंड दौरे से पहले किया बड़ा ऐलान

कोहली ने क्या कहा?

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ''टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो गए हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलना बहुत ही निजी अनुभव होता है. शांत रहना, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर हो रहा हूं, यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है. मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं - खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान महसूस कराया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.''

Trending news

;