अब शक हुआ सच! हार्दिक पांड्या के नए रिश्ते पर लगी 'मुहर', टीम बस में सवार हुई हुस्न की मल्लिका
Advertisement
trendingNow12701525

अब शक हुआ सच! हार्दिक पांड्या के नए रिश्ते पर लगी 'मुहर', टीम बस में सवार हुई हुस्न की मल्लिका

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 31 मार्च को मैदान पर खूब उछल-कूद मचाते नजर आए. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुंबई की टीम ने आईपीएल 2025 की पहली जीत दर्ज की. घरेलू मैदान में मुंबई के सपोर्ट के लिए सितारों की महफिल सजी. इस बीच हार्दिक के अफेयर का मुद्दा तूल पकड़ गया है, जिसकी बड़ी वजह सामने आई.

 

Hardik Pandya and Jasmin Walia
Hardik Pandya and Jasmin Walia

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 31 मार्च को मैदान पर खूब उछल-कूद मचाते नजर आए. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुंबई की टीम ने आईपीएल 2025 की पहली जीत दर्ज की. घरेलू मैदान में मुंबई के सपोर्ट के लिए सितारों की महफिल सजी. इस बीच हार्दिक के अफेयर का मुद्दा तूल पकड़ गया है. नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा था, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कुछ ऐसा हुआ कि सभी का शक सही साबित होता नजर आ रहा है.

मुंबई की शानदार जीत

मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. वानखेड़े में केकेआर की टीम फुस्स नजर आई और मुंबई ने कोलकाता की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पिछले दो मैच में हार के बाद मुंबई ने भी जीत का खाता खोल लिया है. टीम ने जमकर जश्न मनाया लेकिन जीत से ज्यादा चर्चे हार्दिक पांड्या के अफेयर के देखने को मिल रहे हैं. फैंस का शक, सच में तब्दील हो गया जब जैस्मिन वालिया टीम बस में बैठती नजर आईं. 

नए रिश्ते पर लगी 'मुहर'

हार्दिक के जैस्मिन के साथ अफेयर के चर्चे पिछले कई महीनों से चल रहे हैं. लेकिन इस रिश्ते पर मुहर तब लगी जब मुंबई की जीत के बाद जैस्मिन टीम बस में सवार हुईं. दरअसल, टीम बस में सिर्फ प्लेयर्स और उनकी फैमिली को ही बैठने की इजाजत होती है. जैस्मिन के सवार होते ही फैंस का शक सही साबित हुआ. 

ये भी पढे़ं... IPL के सबसे बड़े रिकॉर्डधारी हैं ये बल्लेबाज, तोड़ना दूर बराबरी करना भी मुश्किल, गेंदबाजों में भरा खौफ

कौन हैं जैस्मिन वालिया? 

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर हैं. वह साल 2018 में चर्चा में आईं जब उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) के हिट गाने 'बॉम डिग्गी' से फेमस हुईं थीं. उन्होंने सबसे पहले 'द ओनली वे इज एसेक्स' (2010) से ध्यान आकर्षित किया और बाद में इसके बाद कई सिंगल्स रिलीज किए. जैस्मीन वालिया ने न केवल अपने संगीत से बल्कि देसी रास्कल्स 2 (2015) में एक स्टार के रूप में भी अपना नाम बनाया है. 

Trending news

;