Hardik Pandya Watch: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में छा गए. अपनी गेंदबाजी से वाहवाही तो लूट ही रहे थे, लेकिन अपने शौक से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. उनके हाथ में एक चमकदार स्टाइलिश वॉच ने सभी को आकर्षित किया. जिसका प्राइज देख हर कोई हैरान नजर आया.
Trending Photos
Hardik Pandya Watch: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में छा गए. अपनी गेंदबाजी से वाहवाही तो लूट ही रहे थे, लेकिन अपने शौक से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. उनके हाथ में एक चमकदार स्टाइलिश वॉच ने सभी को आकर्षित किया. जिसका प्राइज देख हर कोई हैरान नजर आया. इसकी कीमत करोड़ों में जाती है. उन्होंने 'Richard Mille' कंपनी की है, आईए जानते हैं इस घड़ी की कीमत और क्या खासियत है.
गजब के शौकीन हैं हार्दिक पांड्या
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक अपने शौक के लिए जाने जाते हैं. उन्हें न सिर्फ महंगी घड़ियों, कारों और लग्जरी लाइफ जीने का शौक है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी सभी की निगाहें न केवल ऑन-फील्ड एक्शन पर थीं बल्कि चमक-धमक वाली घड़ी ने सभी का ध्यान खींच लिया. हार्दिक के अलावा फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और राफेल नडाल के हाथ में इस घड़ी को देखा गया है.
दुनिया में सिर्फ 50 पीस
हार्दिक पांड्या की घड़ी को उसमें मौजूद फीचर्स और मजबूती खास बनाती है. सिर्फ डिजाईन ही नहीं, दुनिया भर में केवल 50 पीस उपलब्ध होने के कारण इस घड़ी को पहनने का कई धुरंधरों का सपना होगा. घड़ी में एक अद्वितीय सफेद क्वार्ट्ज केस है जिसे नीले इलास्टिक बैंड के साथ जोड़ा गया है, जो इसे आकर्षक बनाता है. फिक्स्ड व्हाइट क्वार्ट्ज बेज़ल और सिल्वर-टोन हाथों और इंडेक्स मार्करों के साथ स्लीक ब्लैक डायल भी सभी का ध्यान खींचता है. घड़ी के बीच में रिचर्ड मिल कैलिबर CRMA7 ऑटोमैटिक मूवमेंट है, जो उसकी कीमत को परिभाषित करता है. घड़ी में 50 घंटे का पावर रिज़र्व है, जो चलते-फिरते लोगों के लिए एकदम सही है. स्क्रैच-प्रतिरोधी नीलम क्रिस्टल और स्क्रू-डाउन क्राउन इसकी मजबूती को बढ़ाते हैं.
ये भी पढ़ें... किंग तो विराट कोहली हैं, बाबर आजम नहीं...पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान के बयान ने मचाई सनसनी
करोड़ों में कीमत
द इंडियन हॉरोलॉजी के इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, हार्दिक पांड्या की इस बेमिशाल घड़ी की कीमत 120,500 डॉलर यानि 1.04 करोड़ रुपये से शुरू होकर कीमत 300,000 डॉलर यानि 2.59 करोड़ रुपये तक जा सकती है. हार्दिक पांड्या के अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस ब्रांड की घड़ियों को पसंद करते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के स्टार खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की. टीम ने लगातार दो मैच जीते, पहले बांग्लादेश को रौंदा फिर पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोका जबकि हार्दिक ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.