IPL 2025: आंख पर लगे 7 टांके... जयपुर में गरजा जख्मी 'शेर', चौकों-छक्कों से मचाया भूचाल
Advertisement
trendingNow12739172

IPL 2025: आंख पर लगे 7 टांके... जयपुर में गरजा जख्मी 'शेर', चौकों-छक्कों से मचाया भूचाल

RR vs MI: आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस अपने प्रचंड रूप में लौट आई है. इस टीम ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 100 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या बहादुरी की मिसाल साबित हुए. आंख के ऊपर लगे टांकों के बावजूद उन्होंने एक शानदार पारी खेली.

 

Hardik Pandya and Suryakumar Yadav
Hardik Pandya and Suryakumar Yadav

RR vs MI: आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस अपने प्रचंड रूप में लौट आई है. इस टीम ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 100 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या बहादुरी की मिसाल साबित हुए. आंख के ऊपर लगे टांकों के बावजूद उन्होंने एक शानदार पारी खेली. जख्मी शेर की तरह हार्दिक राजस्थान के गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए. हार्दिक ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा. 

कैसे लगी चोट? 

हार्दिक पांड्या की चोट का खुलासा मुंबई और राजस्थान के बीच टॉस के समय हुआ. पांड्या की आंख के ऊपर बैंडेज लगा नजर आया. कमेंटेटर्स उनकी इंजरी के बारे में बात करते नजर आए. जानकारी के मुताबिक हार्दिक के प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी, जिसमें उनकी आंख बाल-बाल बच गई. इंजरी के बावजूद पांड्या मैदान में उतरे और अपनी टीम को जीत दिलाने में बहुमूल्य भूमिका निभाई. 

पांड्या की शानदार पारी

इस सीजन की शुरुआत में हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से विरोधियों को तंग करते नजर आए हैं. राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर हार्दिक एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. मुंबई ने बैटिंग करते हुए दमदार शुरुआत की. रोहित-रिकेल्टन ने अर्धशतक ठोके और फिर हार्दिक और सूर्या ने गेंदबाजों की क्लास लगाई. पांड्या ने 6 चौकों और एक छक्के के दम पर 23 गेंद में 48 रन की जोरदार पारी को अंजाम दिया. सूर्या ने भी 23 गेंद में 48 रन ही ठोके. 

ये भी पढ़ें... IPL 2025: गुजरात टाइटंस में कप्तानी का संकट! शुभमन गिल की फिटनेस आया बड़ा अपडेट, कहां लगी चोट?

टॉप पर पहुंची MI

मुंबई की टीम ने राजस्थान को 100 रन के बड़े अंतर से रौंदा. पिछले लगातार 6 मुकाबलों में मुंबई की टीम जीत दर्ज कर चुकी है. राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद मुंबई ने पाइंट्स टेबल में टॉप पर अपना कब्जा जमा लिया है. टीम ने 11 में से 7 मुकाबले जीते हैं जबकि 4 मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है.

Trending news

;