'हमेशा के लिए हमारे कप्तान...', प्रेशर में थे हार्दिक पांड्या, साथ देने आए हिटमैन तो झूमे मुंबई इंडियंस के फैंस
Advertisement
trendingNow12699362

'हमेशा के लिए हमारे कप्तान...', प्रेशर में थे हार्दिक पांड्या, साथ देने आए हिटमैन तो झूमे मुंबई इंडियंस के फैंस

Gujarat Titans vs Mumbai Indians:  आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

'हमेशा के लिए हमारे कप्तान...', प्रेशर में थे हार्दिक पांड्या, साथ देने आए हिटमैन तो झूमे मुंबई इंडियंस के फैंस

Gujarat Titans vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात के शीर्ष क्रम ने जमकर रन बनाए और हार्दिक के गेंदबाजों के काफी परेशान किया. टीम ने 20 ओवर में 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बना लिए.

दबाव में थे हार्दिक

गुजरात के लिए साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर ने जमकर रन बनाए. इन तीनों ने मुंबई की गेंदबाजी आक्रामण को परेशान कर दिया. इसे देखकर हार्दिक परेशान हो गए. वह गेंदबाजों का इस्तेमाल सही से नहीं कर पा रहे थे. यह देखकर टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा उनकी मदद के लिए आगे आए और फील्ड में अहम बदलाव किए. इसके अलावा गेंदबाजों के रोटेशन को लेकर कई टिप्स हार्दिक को दिए.

ये भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खिलाया, उसी ने कर दिया बोल्ड, रोनाल्डो वाला किया सेलिब्रेशन

रोहित के लिए शेयर किए पोस्ट

हार्दिक पांड्या के खराब गेंदबाजी रोटेशन ने एमआई की परेशानियों को और बढ़ा दिया. गुजरात के बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाया. खासकर साई सुदर्शन ने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 63 रन बनाए. मैच के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें पूर्व एमआई कप्तान रोहित शर्मा को टीम के मौजूदा कप्तान हार्दिक की मदद करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद मुंबई इंडियंय के फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि रोहित ही उनके असली कप्तान हैं. उन्होंने कई पोस्ट और कई मीम्स शेयर किए.

 

 

बॉलिंग में चमके हार्दिक

गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंद पर 63, जोस बटलर ने 27 गेंद पर 38 और जोस बटलर ने 24 गेंद पर 39 रन बनाए. मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू को 1-1 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: आईपीएल के बीच बीसीसीआई की हरकत ने किया हैरान, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने बढ़ाईं धड़कनें

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Trending news

;