पहले गंभीर ने दी डेब्यू की लॉलीपॉप और अब फेरा मुंह... ड्रॉप होते ही घातक ऑलराउंडर का रौद्र रूप, बैटिंग-बॉलिंग दोनों से तबाही
Advertisement
trendingNow12773228

पहले गंभीर ने दी डेब्यू की लॉलीपॉप और अब फेरा मुंह... ड्रॉप होते ही घातक ऑलराउंडर का रौद्र रूप, बैटिंग-बॉलिंग दोनों से तबाही

Team India Squad for England Tour: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का माहौल पूरे भारत में बना हुआ है. 25 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान किया. जिसमें उस खिलाड़ी से गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने मुंह फेर लिया जिसकी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सरप्राइज एंट्री करवा दी थी. 

 

Harshit Rana
Harshit Rana

Team India Squad for England Tour: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का माहौल पूरे भारत में बना हुआ है. 25 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान किया. जिसमें उस खिलाड़ी से गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने मुंह फेर लिया जिसकी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सरप्राइज एंट्री करवा दी थी. आईपीएल 2025 के अंत में इस प्लेयर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिला मौका

हम बात कर रहे हैं केकेआर के स्टार ऑलराउंडर हर्षित राणा की, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीसीसीआई ने सेलेक्ट कर बड़ा सरप्राइज दे दिया था. लेकिन 6 महीने बाद ही उन्हें इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप करने का फैसला किया गया है. इस बीच हर्षित राणा ने हैदराबाद के खिलाफ निचले क्रम में उतरकर तूफानी बैटिंग की और सभी का ध्यान खींच लिया है. सीजन की शुरुआत में राणा शानदार प्रदर्शन भी करते नजर आए. 

हर्षित ने खेली शानदार पारी

हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ 278 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया. जिसमें हेनरिक क्लासेन का तूफानी शतक भी देखने को मिला. जवाबी कार्यवाही में केकेआर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. 9वें नंबर पर उतरे हर्षित ने महज 21 गेंद में 34 रन की तूफानी बैटिंग की. इस पारी में उन्होंने 2 चौके 3 छक्के जमाए और साबित कर दिया कि टेस्ट में वह एक ऑलराउंडर के तौर पर अच्छे साबित हो सकते थे. इस सीजन उन्होंने 15 विकेट भी झटके हैं. 

ये भी पढ़ें... IPL 2025 का सबसे बदनसीब गेंदबाज... सबसे ज्यादा छक्के खाने का लगा टैग, कभी बल्लेबाजों में थी दहशतआकाश दीप को मौका मिला

हर्षित के स्थान पर इस बार आकाश दीप को

टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया है. आकाश दीप ने भी अपनी बैटिंग और बॉलिंग से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड दौरे पर आकाश दीप मौके पर चौका लगाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

Trending news

;