ICC Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड 9 मार्च को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे. न्यूजीलैंड पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेगा. वहीं टीम इंडिया की नजर उसके लिए खिलाफ इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर होगी.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड 9 मार्च को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे. न्यूजीलैंड पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेगा. वहीं टीम इंडिया की नजर उसके लिए खिलाफ इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर होगी. भारत ने 2 मार्च को ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में कीवियों को हराया था. आईसीसी ने मैच के लिए अधिकारियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
फाइनल में ये दिग्गज होंगे अंपायर
आईसीसी एलीट पैनल के अंपायरों के सदस्य पॉल रिफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ को इस मुकाबले के लिए ऑन-फील्ड अंपायरों के रूप में नियुक्त किया गया है. दोनों अंपायर सेमीफाइनल के दौरान भी मैदान पर खड़े थे. इलिंगवर्थ भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान दुबई में थे. रिफेल ने अगले दिन दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड मैच के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में थे.
ये भी पढ़ें: 5 ऑलटाइम बेस्ट बल्लेबाज...डिविलियर्स ने चुने दिग्गजों के नाम, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप
पिछले दो विश्व कप फाइनल में अंपायर थे इलिंगवर्थ
चार बार के आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर इलिंगवर्थ 2023 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के दौरान भी मैदान में खड़े थे. इसके अलावा वह पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान भी मैदानी अंपायर थे. दोनों फाइनल में एक टीम भारत की थी. विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी तो टी20 विश्व कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था.
ये भी पढ़ें: भारत या न्यूजीलैंड...चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसे सपोर्ट करेंगे डेविड मिलर? आईसीसी पर निकाला अपना गुस्सा
रंजन मदुगले होंगे मैच रेफरी
इस जोड़ी के साथ जोएल विल्सन तीसरे अंपायर और कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर के रूप में शामिल होंगे. दोनों अमीरात आईसीसी एलीट पैनल अंपायर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल में अंपायरिंग टीम का हिस्सा थे. धर्मसेना रिफेल के साथ ऑन-फील्ड थे, और विल्सन तीसरे अंपायर के रूप में तैनात थे. रंजन मदुगले मैच रेफरी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.