ICC Rankings: हफ्ते भर में बदल गया नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल को तगड़ा झटका, टॉप-2 में विराट का 'बेस्ट फ्रेंड'
Advertisement
trendingNow12842608

ICC Rankings: हफ्ते भर में बदल गया नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल को तगड़ा झटका, टॉप-2 में विराट का 'बेस्ट फ्रेंड'

ICC Test Rankings: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. अपने युवा साथी हैरी ब्रूक से कुछ ही दिन पहले पीछे होने के बाद इस अनुभवी खिलाड़ी ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान फिर से हासिल कर लिया है.

ICC Rankings: हफ्ते भर में बदल गया नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल को तगड़ा झटका, टॉप-2 में विराट का 'बेस्ट फ्रेंड'

ICC Test Rankings: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. अपने युवा साथी हैरी ब्रूक से कुछ ही दिन पहले पीछे होने के बाद इस अनुभवी खिलाड़ी ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान फिर से हासिल कर लिया है. उनके अलावा विराट कोहली के दोस्तों में शामिल न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन को भी बड़ा फायदा मिला है. वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट का कैसा था प्रदर्शन?

रूट का शीर्ष स्थान पर लौटना लॉर्ड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद हुआ है. इस प्रतिष्ठित ग्राउंड पर उन्होंने पहली पारी में 104 रनों की शानदार पारी खेली और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 40 रन बनाए. उनके प्रयासों ने इंग्लैंड को भारत पर सात विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इससे मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

जो रूट ने क्या रिकॉर्ड बनाया?

ताजा रैंकिंग अपडेट में रूट 888 रेटिंग अंकों के साथ रूट नंबर 1 पर वापस आ गए हैं और ब्रूक (862) को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है. 34 साल की उम्र में, रूट अब 2014 में श्रीलंका के कुमार संगकारा के 37 साल की उम्र में ऐसा करने के बाद टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि रूट 8वीं बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में 12 घंटे किया काम, मां के कैंसर ने पटरी से उतारी जिंदगी...अब कप्तान है बुमराह-अक्षर पटेल का टीममेट

भारतीय खिलाड़ियों को कितना नुकसान?

भारतीय खेमे में थोड़ी गिरावट देखी गई. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत एक-एक स्थान फिसलकर क्रमशः पांचवें और आठवें स्थान पर आ गए. कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स में फेल रहे और उन्होंने तीन स्थानों का नुकसान हुआ. वह अब नौवें स्थान पर आ गए हैं. तीन स्थान फिसलकर नौवें स्थान पर आ गए. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 48 रनों की जुझारू पारी के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए. उनके साथी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन कम स्कोर वाले मुकाबले में 46 और 42 रनों की ठोस पारियों के बाद 16 स्थान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए. 

गेंदबाजों में पहले स्थान पर कौन?

भारत के दिग्गज बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर काबिज हैं. उनके पास 901 रेटिंग अंक हैं. टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड की एंट्री हुई है. वह छह स्थान ऊपर चढ़कर सीधे छठे नंबर पर आ गए हैं. भारत के दिग्गज स्पिनर रवींद्र जडेजा को नुकसान उठाना पड़ा है. वह 15वें से 16वें स्थान पर खिसक गए. जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले नंबर पर ही काबिज हैं.

ये भी पढ़ें: World Record: 327 गेंद पर 1009 रन... 59 छक्के और 129 चौके, इस बेरहम बल्लेबाज ने गेंदबाजों का बना दिया भर्ता

FAQ:

1. टेस्ट में चौथे नंबर पर 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
उत्तर- भारत के सचिन तेंदुलकर (13492 रन), श्रीलंका के महेला जयवर्धने (9509), साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस (9033) और इंग्लैंड के जो रूट (8032).

2. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन-कौन हैं?
उत्तर- सचिन तेंदुलकर (51 शतक), जैक्स कैलिस (45 शतक), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (41 शतक), श्रीलंका के कुमार संगकारा (38 शतक), इंग्लैंड के जो रूट (37 शतक).

3. इंग्लैंड के लिए टेस्ट में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं?
उत्तर- इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए हैं. उनके नाम 156 टेस्ट मैचों में 13259 रन हैं. उनके बाद पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने बनाए हैं. कुक ने 161 मैचों में 12472 रन बनाए हैं.

Trending news

;