IND vs AUS: IPL के बीच आया शेड्यूल... ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, नोट कर लें मुकाबलों की डेट
Advertisement
trendingNow12700363

IND vs AUS: IPL के बीच आया शेड्यूल... ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, नोट कर लें मुकाबलों की डेट

India vs Australia 2025: भारतीय टीम इसी साल 5 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. आईपीएल 2025 के बीच इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है.

IND vs AUS: IPL के बीच आया शेड्यूल... ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, नोट कर लें मुकाबलों की डेट

India Tour of Australia 2025: क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल के बीच भारत के अच्छी खबर आई है. दरअसल, भारतीय टीम इसी साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जहां तीन वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर राइवलरी हमेशा से रोमांचक रही है. फैंस भी दोनों टीमों की भिड़ंत को एन्जॉय करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया व्हाइट बॉल सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कब जाएगी टीम इंडिया?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रविवार को कहा कि भारतीय पुरुष टीम इस साल के अंत में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. मेहमान टीम 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच सफेद गेंद के मैच खेलेगी. 50 ओवर के मैच जहां डे-नाइट के होंगे तो वहीं, टी20 मुकाबले रात के होंगे. 

इन मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

आगामी 2025-26 सीजन के दौरान पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सभी 8 राज्यों और क्षेत्रों में पुरुषों के इंटरनेशनल मुकाबलों का आयोजन होगा. कैनबरा और होबार्ट दोनों 5 मैच की टी20 सीरीज के दौरान भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले पर्थ, एडीलेड और सिडनी में भी 50 ओवर के मैच खेलेंगे. भारत 2024-25 में 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटेगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की संख्या के नए रिकॉर्ड बने थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, 'हमने पिछली गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की संख्या, टीवी पर दर्शकों की संख्या और डिजिटल जुड़ाव के कई रिकॉर्ड तोड़े और हमें विश्वास है कि यह अविश्वसनीय गति पूरे सत्र में जारी रहेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'हम अपनी सभी सरकारों, आयोजन स्थलों, प्रसारण और वाणिज्यिक भागीदारों के सहयोग और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल स्टेडियमों में शानदार अनुभव प्रदान करता रहे और पूरे देश में भागीदारी को बढ़ावा दे.'

भारत के ऑस्ट्रलिया दौरे का शेड्यूल

ODI सीरीज

19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
23 अक्टूबर: एडीलेड ओवल, एडीलेड
25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी

T20 सीरीज

29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर: एमसीजी, मेलबर्न
2 नवंबर: बेलरीव ओवल, होबार्ट
6 नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट 
8 नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन

Trending news

;