India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने में अब कुछ घंटे बाकी हैं. इस सीरीज से दोंनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र 2025-27 की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. इन दो टीमों के बीच मुकाबलों पर हमेशा दर्शकों की नजर रहती है.
Trending Photos
India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने में अब कुछ घंटे बाकी हैं. इस सीरीज से दोंनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र 2025-27 की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. इन दो टीमों के बीच मुकाबलों पर हमेशा दर्शकों की नजर रहती है. भारतीय टीम इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बगैर उतरेगी. तीनों ने छह महीने के अंदर संन्यास ले लिया. ऐसे में टीम इंडिया के पास अनुभव की कमी है.
ब्रॉड ने बताई कमजोरी
शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे. ऋषभ पंत उपकप्तान हैं. केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में हैं. इसे देखते हुए इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने सीरीज में अपनी टीम का पलड़ा भारी बताया और कहा है कि इंग्लिश टीम आसानी से जीत जाएगी. इसी बीच, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने बयान से हैरान कर दिया है. उन्होंने इंग्लैंड टीम की सबसे बड़ी कमजोरी दुनिया को बता दी है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले एशियाई कप्तान, विराट कोहली नंबर-1, कपिल देव-इमरान खान भी पीछे
20 विकेट कैसे लेगी इंग्लिश टीम?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ी चिंताओं में से एक गेंदबाजी विभाग है. इस सीरीज में यह काफी कमजोर दिख रही है. इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया. इसमें ज्यादा अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं हैं. यही कारण है कि इंग्लैंड के ब्रॉड ने सवाल उठाया है कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 विकेट कैसे लेंगे. मार्क वुड और गस एटकिंसन दोनों इस समय चोटिल हैं. यही हाल जोफ्रा आर्चर का भी हुआ है. इन प्रमुख तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर करती है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए चुनी गई भारत की Playing XI, दिग्गज क्रिकेटर ने काट दिया इन प्लेयर्स का पत्ता
ब्रॉड ने क्या कहा?
ब्रॉड ने 'द टाइम्स' को बताया, ''जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, लेकिन वह सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. दूसरी ओर, इंग्लैंड को इस समय जो चोटें हैं- वे 20 विकेट कैसे लेंगे? क्रिस वोक्स शायद नई गेंद संभालेंगे। मुझे वोक्स पसंद हैं, लेकिन मुझे इस गर्मी में उनके द्वारा फेंके गए ओवरों की संख्या को लेकर चिंता है, जो पर्याप्त नहीं हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अपनी लय पाने के लिए ओवरों की जरूरत होती है. मार्क वुड की तरह नहीं, जो लंबे समय बाद भी तुरंत मैदान पर उतर सकते हैं. वोक्स को अपनी लय खोजने और उसे हासिल करने की जरूरत है.''