IND vs ENG Oval Test: फाइनल डे, दांव पर सीरीज...35 रन और 4 विकेट की लड़ाई, जीत या हार नहीं, आ सकता है शॉकिंग रिजल्ट
Advertisement
trendingNow12866624

IND vs ENG Oval Test: फाइनल डे, दांव पर सीरीज...35 रन और 4 विकेट की लड़ाई, जीत या हार नहीं, आ सकता है शॉकिंग रिजल्ट

IND vs ENG Oval Test: भारत ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 396 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे. अब वह दूसरी पारी में 6 विकेट पर 339 रन बनाकर जीत के करीब है. भारतीय गेंदबाजों को आखिरी दिन चमत्कारिक प्रदर्शन करके 4 विकेट झटकने होंगे.

IND vs ENG Oval Test: फाइनल डे, दांव पर सीरीज...35 रन और 4 विकेट की लड़ाई, जीत या हार नहीं, आ सकता है शॉकिंग रिजल्ट

India vs England Oval Test: 46 दिनों का रोमांच समाप्त होने वाला है. किसी ने नहीं सोचा था कि भारत-इंग्लैंड सीरीज का फैसला आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन होगा. इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए तो भारतीय टीम को 4 विकेट की जरूरत है. पांच मैचों की सीरीज की रोमांचकता का पता इसी से लगाया जा सकता है कि सभी मैच के नतीजे आखिरी दिन आए हैं. दोनों टीमों ने एक-दूसरे को जोरदार टक्कर दी है और दर्शकों को टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन स्वरूप दिखाया है.

रोमांचक मोड़ पर मैच

भारत ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 396 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे. अब वह दूसरी पारी में 6 विकेट पर 339 रन बनाकर जीत के करीब है. भारतीय गेंदबाजों को आखिरी दिन चमत्कारिक प्रदर्शन करके 4 विकेट झटकने होंगे. मैच के दौरान चोटिल होने वाले इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह जोर लगाने के लिए तैयार हैं. दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस बात की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए जा सकते हैं.

फाइनल डे पर फाइनल हमले की बारी

मैच के चौथे दिन चायकाल तक इंग्लैंड 4 विकेट पर 317 रन बनाकर जीत की ओर आसानी से बढ़ रहा था. खेल भारत के हाथों से फिसल रहा था. इसके बाद मैच में एक और रोमांचक मोड़ आया. प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथेल और जो रूट को आउट करके मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. अब बारिश के साये में आखिरी दिन एक जोरदार संघर्ष की उम्मीद है. सीरीज केफाइनल डे पर अगर मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध की तिकड़ी ने कमाल कर दिया तो यह टेस्ट भारतीय क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

 

 

मैच में आ सकते हैं ये 4 नतीजे
इंग्लैंड की जीत: इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए. उसके हाथ में 4 विकेट है और वह मैच जीतने का सबसे बड़ा दावेदार है. अगर इंग्लिश बल्लेबाजों ने गलती नहीं की तो आसानी से मैच को जीत सकते हैं.

भारत की जीत: भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए. टीम इंडिया के गेंदबाज अगर चमत्कारिक प्रदर्शन करके ये 4 विकेट ले लेते हैं तो टीम को जीत मिलेगी और सीरीज बराबरी पर समाप्त हो जाएगी.

मैच ड्रॉ: इस बात की संभावना काफी कम है कि टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त होगा, लेकिन ओवल के मौसम को देखते हुए इस बात की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

मैच टाई: अगर मैच टाई पर समाप्त होता है तो यह एक शॉकिंग रिजल्ट होगा. टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी संभव है और मैच टाई भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: खत्म हो गया भारत के 2 महान खिलाड़ियों का करियर? इस टीम में नहीं हुआ सेलेक्शन, अब लेना ही पड़ेगा संन्यास

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर:
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;