IND vs ENG: गिल ने फिर तोड़ा कुलदीप का दिल? करियर पर लटकाई तलवार, कहा- जडेजा और वॉशिंगटन...
Advertisement
trendingNow12861438

IND vs ENG: गिल ने फिर तोड़ा कुलदीप का दिल? करियर पर लटकाई तलवार, कहा- जडेजा और वॉशिंगटन...

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है और यह आखिरी मैच काफी रोमांचक होने वाला है. भारत को अगर सीरीज बचाना है तो उसे हर हाल में मुकाबले को जीतना होगा.

IND vs ENG: गिल ने फिर तोड़ा कुलदीप का दिल? करियर पर लटकाई तलवार, कहा- जडेजा और वॉशिंगटन...

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है और यह आखिरी मैच काफी रोमांचक होने वाला है. भारत को अगर सीरीज बचाना है तो उसे हर हाल में मुकाबले को जीतना होगा. उसके बाद ड्रॉ या हार का कोई ऑप्शन नहीं है. दूसरी ओर, अगर अंग्रेजों ने मैच को ड्रॉ भी करा लिया तो ट्रॉफी पर उसका कब्जा हो जाएगा. 

बुमराह के खेलने पर संशय

इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है, लेकिन टीम इंडिया ने अभी ऐसा नहीं किया है. मैच से एक दिन पहले कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि जसप्रीत बुमराह के इस मुकाबले में खेलने पर अभी संशय बरकरार है. वह इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. ओवल में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की ज्यादा उम्मीद है. इंग्लैंड ने इसे देखते हुए अपनी टीम के एकमात्र स्पिनर लियाम डॉसन को भी प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है.

बुमराह पर कब होगा फैसला?

बुमराह ने इस सीरीज में 119.4 ओवर फेंके हैं. उनसे ज्यादा गेंदबाजी सिर्फ मोहम्मद सिराज (139 ओवर) और रवींद्र जडेजा (136.1 ओवर) ने की है. गिल मैच की पूर्व संध्या पर परिस्थितियों और खिलाड़ी की फिटनेस का मूल्यांकन करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, ''हम कल फैसला लेंगे. विकेट बहुत हरा दिख रहा है, तो देखते हैं.''

ये भी पढ़ें: 8 साल बाद कमबैक और 1 मैच में ड्रॉप...करुण नायर से भी ज्यादा बदकिस्मत, अब लेना होगा संन्यास

अर्शदीप को तैयार रहने को कहा गया

गिल ने संकेत दिया कि अर्शदीप सिंह अंतिम मैच में टेस्ट डेब्यू करने की दौड़ में हैं. गिल ने इंग्लैंड के एक फ्रंटलाइन स्पिनर के बिना खेलने के फैसले की ओर भी इशारा किया. उनका कहना है कि जरूरत के लिए भारत के पास रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर हैं.  गिल ने आगे कहा, ''अर्शदीप सिंह को तैयार रहने को कहा गया है, लेकिन हम आज शाम तक पिच देखने के बाद प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे. इंग्लैंड ने कोई फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं चुना है, हमारे पास जडेजा और वॉशिंगटन काम करने के लिए हैं.''

गिल का चला है बल्ला

शुभमन गिल ने अपने बल्ले से इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 722 रन बनाए हैं. इस सीरीज में उनके बाद केएल राहुल ने 511 रन बनाए हैं. गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 14-14 विकेट झटके हैं. वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस सीरीज में टीम के एक्स-फैक्टर बने रहे हैं. जडेजा ने 454 रन बनाने के साथ-साथ 7 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें: टी20 का अनोखा रिकॉर्ड...दुनिया का सबसे कंजूस गेंदबाज, रन बनाने में छूट जाते हैं पसीने

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर:
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;