India Tour of England 2025: आईपीएल 2025 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस बहुप्रतीक्षित दौरे में दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. यह सीरीज भारत के लिए एक नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत भी होगी.
Trending Photos
India Tour of England 2025: आईपीएल 2025 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस बहुप्रतीक्षित दौरे में दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. यह सीरीज भारत के लिए एक नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत भी होगी. सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा की फॉर्म और भारतीय टीम के चयन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या चयनकर्ता एक बार फिर रोहित शर्मा पर भरोसा जताएंगे?
टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रोहित
2024-25 सीजन में रोहित का बल्ला ज्यादातर शांत रहा और टेस्ट क्रिकेट में उनका भविष्य बहस का विषय बन गया है. हालांकि, ऐसा लगता है कि रोहित इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सीरीज की शुरुआत 20 जून को होगी. Beyond23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में रोहित ने कहा कि उन्हें इस टेस्ट सीरीज में टीम से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: चंद दिनों में खत्म हो जाएगा इन दिग्गजों का करियर? IPL 2025 के बाद ले सकते हैं संन्यास
बुमराह और शमी की पूरी फिटनेस की उम्मीद
रोहित शर्मा ने भारत की सफलता के लिए पूरी तरह से फिट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी प्रमुख तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 सीजन बिना किसी चोट के समाप्त करेंगे. रोहित ने कहा, ''भारत के पास इंग्लैंड में इंग्लैंड को हराने का एक शानदार मौका है. पिछली बार इन्हीं खिलाड़ियों के साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी थी. हमें बुमराह और शमी के 100 प्रतिशत फिट होने की जरूरत है.''
तुरुप का इक्का साबित होंगे बुमराह
बुमराह टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी20 में भी भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं. उनके टीम में रहने से जीत की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अकेले पूरे पांच टेस्ट में संघर्ष किए थे. बुमराह ने 5 मैचों में 32 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी को तहस-नहस करने के बाद अब उनकी नजर इंग्लैंड के खिलाफ कहर बरपाने पर है.
ये भी पढ़ें: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया डेब्यू, IPL में बना डाला महारिकॉर्ड, संजू सैमसन आउट
बुमराह का जबरदस्त रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह रिकॉर्ड जबरदस्त हैं. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 60 विकेट चटकाए हैं. तीन बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट झटके हैं. इंग्लैंड की धरती पर बुमराह के रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने वहां 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 37 विकेट अपने नाम किए हैं. वह एक बार फिर से अंग्रेजों के खिलाफ कहर बरपाना चाहेंगे.